कोलारस - कोलारस के रामजानकी दास हनुमान मंदिर समिति सदस्यों द्वारा दुर्गा महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है सप्तमी के दिन शाम के समय सुंदर झाँकी एवं बालिकाओं द्वारा डांडिया नृत्य तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया दास हनुमान मंदिर पर दूर दराज एवं राममंदिर के आस पास रहने वाले भक्तजन, महिलाओ द्वारा गायन - वादन, भजन संध्या के कार्यक्रमों का आयोजन पिछले सात दिनों लगातार किया जा रहा है कोलारस नगर सदर बाजार समिति एवं दरवाजे पर पारों देवी, कालीमाता मंदिर, शीतला माता मंदिर, जगतपुर स्थित हनुमान मंदिर पर विराजमान माता की सन्दुर प्रतिमा की झांकी, ग्रामीण क्षेत्रो में भी भव्य दुर्गा झांकी लगाई गई सुबह - शाम को मंदिरो पर भक्तजनो की भारी भीड़ लगी रहती है।
Tags
Kolaras