नशे के आदि पति ने की पत्नि की लाठियों से पीट-पीट कर दी हत्या, मामला कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत का - Kolaras



कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ख़ैराई में शुक्रवार की शाम को नशे के आदि पति ने पैसों के चक्कर में पति पत्नी में हुआ विवाद, नशे के आदि पति ने पत्नि की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी उसके बाद परिजन महिला को लेकर पहुंचे कोलारस स्वस्थ्य केन्द्र जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है महिला के शव का पीएम शनिवार की सुबह होगा।



जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम खैराई में शुक्रवार की शाम को आरोपी घन्सू उर्फ घनसुंदर धाकड़ जोकि नशे का आदि था जब परिजन फसल बेचकर गांव पहुंचे तो नशे के आदि घनसुंदर ने नशे के लिये पैसों की मांग की तो पत्नि ने फसल पैदा कम होने तथा अगली फसल तक घर खर्च चलाने के लिये पैसे शराव के लिये पति को देने से मना किया जिसके चलते आक्रोष में घनसुंदर ने अपनी पत्नि रूपवती पत्नी घनसुंदर धाकड़ उम्र 45 वर्ष पर लाड़ी डंडों से हमला कर दिया महिला के सिर में गम्भीर चोट आने के बाद महिला गांव के रास्ते में पड़े गोवर में लेट जाने से महिला के शरीर से गोवर तक लिपट गया परिजन गम्भीर हालत में कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र शुक्रवार की शाम 07ः30 बजे लेकर आये जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना मिलने पर कोलारस थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और परिजनों के वयान लेने के बाद आरोपी पति के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है महिला का पीएम शनिवार की सुबह होने की जानकारी प्राप्त हुई है, आरोपी पति घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। 




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म