कोलारस - कोलारस के अधिवक्ता मनीष दरवारी को राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के द्वारा राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का संरक्षक कोलारस मनोनीत किया गया राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अधिवक्ता मनीष दरवारी से अपेक्षा करता है कि वह सदैव अधिवक्ता हितों के लिये कार्य करते रहेंगे एवं मंच के उद्देश्यों के लिये सदैव समर्पित रहेंगे अधिवक्ता मनीष दरवारी को राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के द्वारा कोलारस संरक्षक के पद पर नियुक्त किये जाने पर कोलारस अधिवक्तागणों एवं मीड़िया के लोगो द्वारा दरवारी को बधाईयां दी है।
बधाई देने वालों में अधिवक्तागणों में घनश्याम पाठक, अध्यक्ष घूमन सिंह दांगी, शंकरलाल रावत, रामेश्वर चतुर्वेदी, देवेन्द्र शर्मा, सर्जन पठान, विनोद श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, जसवीर सिंह, अजय रावत, आशीष मिश्रा, हरीराम कोली, आनंद मिश्रा, भारतेन्द्र लोधी, अमन खैमरिया, रिंकू बाथम, मीड़िया से वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव, सुशील काले, विशोक व्यास, राहुल शर्मा, मोनू प्रधान, संजू शर्मा, शाकिर खान, दीपक वत्स, मनोज शिवहरे, अनंत सिंह जाट, रोहित वैष्णव, इमरान अली, धीरेन्द्र शिवहरे, सूरज यादव आदि ने अधिवक्ता मनीष दरवारी को राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का संरक्षक कोलारस मनोनीत किये जाने पर बधाईयां दी है।