विधुत कटौती की मार से त्राहिमाम - त्राहिमाम करते किसान, भाजपा के लिये बन सकते है मुसीबत - Kolaras

 

https://youtu.be/JLP_Rr-Itxc?si=EMnMoBuuOoEp6WG4


हरीश भार्गव - चंदन सिंह धाकड़, रोहित वैष्णव कोलारस - अल्प वर्षा से पीड़ित किसान चैत्र की फसल बोने की तैयारियां कर रहे है जिसके लिये किसानों को खेतों में पानी की शख्त आवश्यकता है एक तरफ पानी की कमी दूसरी तरफ बिजली कटौती की घनघोर मार से पीड़ित किसान त्राहीमाम-त्राहीमाम कर रहा है दूसरी तरफ सत्ता धारी दल भाजपा को चुनाव दिख रहा है बिधुत मण्डल आदेश के अनुसार विधुत सप्लाई देने की बात कह रहा है आखिर पीड़ित किसान जाये तो जाये कहां।

सत्ताधारी दल भाजपा को चाहे विपक्षी दल कांग्रेस दोनो ही दलों के उम्मीदवार जनसम्पर्क करने में जुटे हुये है किसानों की समस्या सुनने के लिये किसी के पास समय नहीं है क्योंकि 17 नवम्बर में 20 दिन शेष बचे हुये है और चुनाव जीतने के लिये दोनो ही दलों ने उम्मीदवार जनसम्पर्क करने में जुटे हुये है दूसरी तरफ कोलारस विधानसभा क्षेत्र के एक सैंकड़ा से भी अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के किसान फसल में पानी देने के लिये विजली का इंतजार कर रहे है तो विधुत मण्डल बसूली अभियान से लेकर ऊपर से मिलने वाली विधुत के अनुसार सप्लाई देने का बहाना बना रहा है किसानों का दर्द सुनने वाला ना तो प्रशासन है और न ही कोई जनप्रतिनिधि ऐसे में किसान आखिर बोनी से लेकर अगली चैत्र की फसल कैसे करेंगा चिंता का विषय किसान के सामने खड़ा हुआ है कोलारस परगने के ग्राम मोहराई, उकावल, गुढ़ा, पूरनखेड़ी, रिजौदा, राई, गुगवारा, सनवारा, सिंघराई, चंदौरिया सहित कोलारस परगने के कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कोलारस विधुत मण्डल आकर विधुत सप्लाई आगामी फसल के लिये देने का निवेदन कर चुके है विधुत मण्डल से एक ही जबाब मिलता है बकाया विल जमा करों उसके बाद ऊपर से जितनी सप्लाई मिलेगी आपको दे दी जायेगी।

कोलारस परगने की बड़ी हाईवे की पंचायत डेहरवारा से चंदन सिंह धाकड़ पत्रकार ने बताया कि डेहरवारा सहित कई गांवों में विधुत की सप्लाई किसानों को न मिलने तथा उनकी सुनवाई नेताओं से लेकर प्रशासन द्वारा न करने को लेकर शुक्रवार को आक्रोषित किसानों ने कोटा-झांसी हाईवे जमा कर दिया क्योंकि फसल की बोनी एवं थेनी के लिये किसानों को विधुत की कम से कम 10 से 12 घण्टा आवश्यकता है जबकि कई गांवों में ट्रांसफार्मर खराब होेने, विधुत मण्डल द्वारा वायर निकाल लेने, 02 से 03 घण्टे विधुत देने से किसान परेशान है यदि विधुत मण्डल का यही रवैया बना रहा तो आक्रोषित किसान विधुत मण्डल के साथ-साथ सत्ता धारी दल भाजपा के उम्मीदवार पर चुनावों के दौरान अपनी भड़ास भी निकाल सकते है। 


कोलारस के ग्राम मड़ीखेड़ा के पावर हाउस पर 12 गांव के किसानों ने फोर लाइन सड़क पर लगाया चक्का जाम

शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले मड़ीखेड़ा पावर हाउस से जुड़े ग्राम पंचायत डेहरवारा अटारा मड़ीखेड़ा,मोहरा कुशयार ठेओ सहारा मालाखेडी, मैधावेली वलेहरा बादलहार मितौली, राजगढ आदि के किसानों को मणि खेड़ा के पावर हाउस से 10 दिन से बिजली नहीं दी जा रही है इस कारण परेशान किसानों ने दिनांक 27/10/2023 शुक्रवार को सुबह 11 बजे फोर लाइन सड़क पर मणि खेड़ा के पावर हाउस पर चक्का जाम लगा दिया है ग्राम पंचायत डेहरवारा कुशयारा ठेओ सहारा के सरपंच रिंकू धाकड बृजेश शर्मा अजय रावत बंटी रावत हमीर सिंह धाकड़ आदि लोगों का कहना है मुकेश यादव को यहां से हटाया जावे हमेशा हम किसानों लोगों से अवैध वसूली की मांग करता है सब किसानों को भरपूर बिजली देलाई जावे नहीं तो हम सब लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे विधायक महेंद्र सिंह यादव कोलारस एवं जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान व कोलारस थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह एवं पुलिस स्टाफ सहित सभी लोगों ने किसानों को समझाइए देकर चक्का जाम को खुलवाया चक्का जाम में उपस्थित सुरेंद्र सिंह चौहान,  कन्हैयालाल रावत  उपस्थित किसानों आदि ।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म