कोलारस पुलिस ने चोरी गये चना के कट्टे सहित तीन आरोपी एवं वाहन को जप्त कर की कार्यवाही - Kolaras

कोलारस पुलिस द्वारा व्यापारी के गोदाम से चोरी किये गये चने के कट्टे कीमती 75,000 रु. मय वाहन के कुल मशरुका 8 लाख 75 हजार रुपये बरामद कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोलारस - फरियादी सोनू पुत्र वीरेन्द्र जैन निवासी कोलारस थाना कोलारस जिला शिवपुरी ने दिनांक 26.09.2023 को गुना वायपास स्थित गोदाम से लोडिंग वाहन से अज्ञात चोरों द्वारा 25 कट्टे चना चोरी करने की रिपोर्ट लेख कराई थी।

उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 324/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया प्रकरण के अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा गंभीरता से लेने और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी कोलारस के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त संदिग्ध लोडिंग वाहन क्रमांक यूपी 93 सीटी 7264 के संबंध में मुखबिर द्वारा बताया गया उक्त वाहन घटना दिनांक को ए.बी रोड पर नीलेश खटीक के ढावे पर खड़ी थी उक्त वाहन के वाहन स्वामी की पतारसी कर उससे हिकमत अम्ली से पूछताछ की गई तब आरोपी रोहित जाटव पुत्र आशाराम जाटव निवासी ग्राम मलहावनी हाल संकटमोचन कालोनी थाना पिछोर द्वारा अपने साथी संजीव पुत्र रामसिंह परिहार उम्र 28 साल, बादाम पुत्र अशोक केवट उम्र 24 साल नि.गण ग्राम छोटी ऊमरी थाना भौंती जिला शिवपुरी के द्वारा दिनांक 26.09.2023 को कोलारस गोदाम से गल्ला (चना) चोरी करना स्वीकार किया बाद उक्त आरोपीगणों के कब्जे से चोरी गया मशरुका 25 कट्टे चने से भरे कीमती करीब 75,000 रुपये के तथा घटना में प्रयुक्त लोडिंग
वाहन कीमती करीबन 8 लाख रुपये कुल मशरुका 8 लाख 75 हजार रुपये समक्ष पंचान विधिवत जब्त कर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।


उपरोक्त प्रकरण के खुलासे और बरामदगी मे - थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह मावई थाना कोलारस, सहायक उप निरीक्षक राम सिंह भिलाला, सहायक उप निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक 776 नीतू सिंह, आरक्षक 291 राहुल परिहार, आरक्षक 157 मनोज गौतम, आरक्षक 1030 देशराज राठौर, आरक्षक 364 ओमसिंह, आरक्षक 894 नीलम शर्मा एवं सायवर सेल शिवपुरी के आरक्षक आलोक, आरक्षक विकास की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म