बदरवास - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास कस्बे निवास करने वाली लोक गायिका पूजा ओझा को अपना इलाज झोलाछाप डॉक्टर से कराना पड़ा भारी झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण गायिका ओझा मौत हो गई बताया गया कि गायिका को झोलाछाप डॉक्टर ने इंगजेक्शन लगाने के कारण तबीयत बिगड़ने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान गायिका की मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खतौरा की निवासी गायिका पूजा ओझा ( उम्र 30) की शादी राजस्थान के रहने वाले मुकेश ओझा से हुई थी पूजा शुरुआत से ही गाने का शौक रखती थी वह अक्सर भजन संध्या और अन्य गीत-संगीत के कार्यक्रम में हिस्सा लेती थीं पूजा के 2 बच्चे हैं वह पिछले 4 साल से बदरवास कस्बे में रहकर अपना काम जीवन यापन कर रही थी साथ ही बच्चों को पढ़ा लिखा रही थी जबकि पूजा का पति राजस्थान में प्राइवेट जॉब करता है।
गायिका के पति ने जानकारी देते हुये बताया कि -
विगत 5 अक्टूबर को पूजा की तबीयत खराब हुई थी जिसके चलते वह बदरवास कस्बे में निजी क्लीनिक पर अपना इलाज कराया कुछ समय बाद तबीयत ज्यादा खराब हुई जिसके बाद गायिका को जिला चिकित्सालय में भार्ती कराया गया जहां उसके मौत हो गई।