रिस्तों को कलंकित करते हुये नाते के चाचा द्वारा नाबालिक बालिका के साथ रेप - Badarwas



बदरवास - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम खाईखेड़ा में मुह बोले चाचा ने रिस्तों को सर्मसार करते हुये चाचा जैसे पवित्र रिस्तें के साथ खिलवाड़ करते हुये मुह बोले चाचा ने भतीजी के साथ रेप की घटना को अंजाम दे दिया बच्ची के चिल्लाने पर पहुंची मां को देख हुआ रफूचक्कर पीड़ित बच्ची ने अपनी मां के साथ बदरवास थाने मुह बोले चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।

14 साल की नाबालिक किशोरी के साथ मुंह बोले चाचा ने मक्का के खेत में दिया रेप की बरसात को अंजमा - 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम खाईखेड़ा निवासी एक किशोरी ने बताया कि वह अपने खेत पर चारा लेने गई हुई थी इसी दौरान अचानक से मुंह बोले चाचा आया और मक्का के खेत में ले जाकर जबरदस्ती पटक लिया उसके बाद मुह बोले चाचा ने बलात्कार की घटना को अंजाम दे दिया पीड़िता के चिल्लाने पर उसकी मां आई तो मां को देख मुंह बोला चाचा मौके से रफूचक्कर हो गया।

जिसके बाद किशोरी ने अपने माता-पिता के साथ बदरवास थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई लेकिन बदरवास थाना पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया पुलिस में कोई कार्यवाही न होते देख नाबालिक बच्ची ने आज कलेक्टर कार्यालय आकर इंसाफ की गुहार लगाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म