देवेन्द्र शर्मा बदरवास - आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया के द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध शराब, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ एवं फरार आरोपी व स्थाई वारण्टियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मूले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्ग दर्शन में थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक क्रमांक UP51AT4850 शिवपुरी तरफ से गुना की ओऱ जा रहा है जिसमें अवैध रूप से शराब भरी हुई है उक्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए फोरलाईन हाईवे ईश्वरी रेलवे ओवर ब्रिज के पास चैकिंग लगाई गई चैकिंग के दौरान उक्त ट्रक को ईश्वरी पुल के पास रोका तभी वाणिज्य कर सहायक आयुक्त गाडी उक्त ट्रक के पास आकर रूकी और सहायक आयुक्त सुश्री जया शर्मा द्वारा बताया कि उक्त वाहन मे बिना जीएसटी का मेडीसिन भरा हुआ होने की सूचना मिली है। उक्त ट्रक को सुश्री जया शर्मा द्वारा चालक से ट्रक को चलवाकर थाना बदरवास लाया गया तभी चालक थाने के सामने ट्रक को खडा कर भाग गया मैडम द्वारा ट्रक को कब्जे मे लेकर थाना सुरक्षार्थ रखा गया बाद मे सुश्री जया शर्मा द्वारा ट्रक का भौतिक सत्यापन करने हेतु ट्रक का रस्सा व तिरपाल खोलकर चैक किया तो उक्त ट्रक मे शराब की गंध आ रही थी एक कार्टून खोलकर देखा तो शराब भरी होना पाई गई तथा ट्रक को लेवर से खाली कराकर चैक किया तो उसमे कोई मेडीसिन भरी होना नही पाई गई एवं उक्त ट्रक मे प्लास्टिक की बोरियों के अन्दर कार्टूनों मे अंग्रेजी शराब भरी होना पाया गया । बोरियों के पैकेट की गिनती करने पर 897 पैकेट, प्रत्येक पैकेट मे दो पेटी अंग्रेजी शराब कुल 1794 पेटी , प्रत्येक पेटी मे 12 बोतल अलग अलग ब्रॉण्ड अंग्रेजी शराब की एवं एक ट्रक सहित कुल कीमती करीब दो करोड पचपन लाख रूपये की होना पाई गई। जिसे विधिवत जप्त किया गया अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध अप.क्र.401/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कामय कर विवेचना मे लिया गया।
इनकी रही भूमिका- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह यादव, एसआई रामानन्द पचौरी, एसआई नोबेल खेस, एसआई अरविन्दसिंह जाट, एसआई देवेन्द्र तोमर, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि अमरलाल बंजारा, सउनि बी.एल.जौहर, सउनि गोपालबाबू, प्रआर427 विक्रमसिंह, प्रआर.532 सुरेन्द्र राय, प्रआर.581 सीताराम मीना, आर.779 नेपालसिंह भील, आर.789 ब्रजेश भील, आर.89 रामसिंह पटेलिया, आर.643 शैतानसिंह भील, आर.810 निर्मल बारेला, आर.909 गोलू प्रजापति, आर.999 राजू पटेलिया, आर.चालक 940 दीनू रघुवंशी तथा प्रआर.270 रघुवीरसिंह लोधा, आर.877 दीपक शर्मा की विशेष भूमिका रही ।
Tags
Badarwas