बदरवास में किराना दुकान व्यापारी युवक हुआ गायब, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - Badarwas



देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास नगर के बारई रोड़ का रहने वाला 42 साल का किराना दुकान का संचालक अपने गांव खाइखेड़ा के खेत से शनिवार की शाम लापता हो गया परिजनों ने इसकी शिकायत बदरवास थाना में दर्ज कराई थी लापता हुए किराना दुकान के संचालक की बाइक और कुछ फटे कपड़े रविवार की सुबह बदरवास कस्बे के सिल्वर पार्क होटल के पास सड़क किनारे खाई में पड़ी मिली इसके बाद परिजनों ने अपरहण की आशंका जाहिर की।

जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि मेरे चाचा‌ सतीश धाकड़ पुत्र पहलवान सिंह धाकड़ (42) बदरवास कस्बे बारई रोड पर बने मकान में किराने की दुकान संचालित करते हैं पिछले दो दिनों से वह पुश्तैनी गांव खाईखेड़ा में मक्का की फसल के काम से गांव में ही थे शनिवार की शाम हम सभी अपने खेत से वापस आ गए थे इस दौरान चाचा सतीश धाकड़ खेत पर ही रुक रहे थे शनिवार की शाम बड़े चाचा ओमप्रकाश खाना देने खेत पर पहुंचे थे उन्हें खेत पर सतीश नहीं मिले थे खेत से बाइक भी गायब थी गुमशुदगी की शिकायत बदरवास थाने में दर्ज कराई गई थी इसके अतिरिक्त परिवार के सदस्य चाचा सतीश धाकड़ को ढूंढने का प्रयास कर रहे थे आज सुबह बदरवास कस्बे के सिल्वर होटल के पास सड़क किनारे खाई में उनकी बाइक और कछ पहने हए कपडे खस्ताहाल में मिले है। हमे आशंका है कि उनका अपहरण कर लिया है पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म