मातृशक्ति नवरात्र के अवसर पर निकालेगी चुनरी यात्रा, सहेली महिला मंडल समिति द्वारा किया जावेगा आयोजन - Ashok Nagar



अशोकनगर - अशोक नगर में  पहली बार 'सहेली महिला मंडल  समिति' द्वारा भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा प्राप्त जानकारी के अनुसार आश्विन शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि मंगलवार तदनुसार दिनांक 17/10/2023 को अपराह्न 3 बजे से स्थानीय लव कुश मंदिर, पछाड़ी खेड़ा तालाब के पास से, काली माता मंदिर, दुबे कालोनी तक  (अशोकनगर) विशाल भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया जावेगा।

यात्रा संयोजक सहेली महिला मंडल समिति द्वारा सभी मातृशक्ति से निवेदन किया गया है, कि इस शक्ति (चुनरी) यात्रा में उत्साह से सहभागिता करते हुए चुनरी यात्रा को भव्यता प्रदान कर धर्म लाभ ग्रहण करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म