80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग पुरुषों, महिलाओं मतदाताओं का किया सम्मान - Badarwas



देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास नगरीय क्षेत्र बदरवास के भाग संख्या 130 से 140 तक के 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं का सम्मान बदरवास नगर के बीएलओ दा्रा किया गया बीएलओ के इस कार्य को सभी वरिष्ठ मतदाताओं ने सराहा और कहा आज हम प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं 80+ वंशीलाल ने बताया कि हमारा सम्मान आप सभी गुरू जनों दा्रा किया गया उससे हम सभी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं बीएलओ चंपालाल ओझा, दिनेश जैन, राधेलाल दांगी, लक्ष्मण प्रसाद राठौर, मनीष बैरागी, दामोदर प्रसाद सुमन , आशुतोष चतुर्वेदी, श्रीकृष्ण सुमन,कपिल परिहार, शैतान सिंह यादव,प्रमोद गोयल जी द्वारा मोतीलाल ओझा, वंशीलाल, फूलबाई,हरीचरन, कटोरीबाई, बिस्मिल्लाह, पुनियाबाई,मुन्नीबाई आदि मतदाताओं का सम्मान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म