बैजनाथ दादा का अंतिम चुनाव है जिसके चलते यादव समाज का 70 प्रतिशत समर्थन उन्हें मिल रहा है - गोलू यादव बड़ेरा - Kolaras



कोलारस - गुरूवार की दोपहर कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव नामांकन फार्म भरने कोलारस निर्वाचन कार्यालय आये हुये थे उनके साथ कांग्रेस नेता गोलू यादव बड़ेरा भी उनके साथ मौजूद थे कांग्रेस नेता गोलू यादव ने इस दौरान प्रेस से चर्चा करते हुये बताया कि खतौरा क्षेत्र से लेकर बदरवास से लगे हुये यादव समाज बाहुल्य अधिकांश पोलिंग वाले ग्रामीण क्षेत्रों में दादा बैजनाथ सिंह यादव जहां भी लोगो से समर्थन एवं बोट मांगने जा रहे है दादा बैजनाथ सिंह का स्वागत करते हुये ग्रामीण क्षेत्र के लोग उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कह रहे है दादा बैजनाथ सिंह यादव की कार्य करने की शैली एवं उम्र के हिसाव से उनका अंतिम चुनाव मानते हुये यादव समाज का दादा बैजनाथ सिंह को यादव समाज ही नहीं बल्कि सभी समाजों को भरपूर समर्थन मिल रहा है गोलू यादव ने बताया कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले यादव समाज का 70 प्रतिशत से भी अधिक बोट दादा बैजनाथ सिंह यादव को आगामी 17 नवम्बर को होने वाले कोलारस विधानसभा के चुनावों में मिलने का दावा कांग्रेस नेता गोलू यादव ने प्रेस से चर्चा के दौरान किया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म