कोलारस पुलिस द्वारा बङी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा 34 किलो ग्राम कीमती करीबन 3.4 लाख रुपये जप्त कर दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार - Kolaras


कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंशसिंह भदौरिया के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग कोलारस के निर्देशन में थाना कोलारस पुलिस को दिनांक 13.10.2023 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर से लाल होटल के पास हाईवे रोड कोलारस से आरोपी रावि गोस्वामी पुत्र कंचन गोस्वामी उम्र 38 साल निवासी शारदा कालोनी टोंगरा रोड शिवपुरी एवं गोलू कुशवाह पुत्र सूरज कुशवाह उम्र 24 साल निवासी सदर के कब्जे से 04 सूटकेसों मे कुल 34 किलो अवैध मार्दक पदार्थ गांजा किमती करीबन 3.4 लाख रूपये का विधिवत जप्त किया जाकर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।

इस कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र मावई, उनि अंकित उपाध्याय, प्र.आर0 119 भूपेन्द्र सिंह, प्र.आर. 43 दिलीप सिंह, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत, आर सोरभ पचोरी,मआर. 1042 राखी जादौन की विशेष भूमिका रही साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम में सम्मलित सदस्यों को नगद ईनाम दिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म