शिवपुरी - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत झाड़ेल में पदस्थ सचिव वीर सिंह गुर्जर के वित्तीय अधिकार पर रोक लगाने तथा 276500/_ की वसूली के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस के प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम पंचायत झाड़ेल में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15वां वित्त एवं मनरेगा मद से सीसी नाली निर्माण कार्य जो गणवती के घर से विद्यालय की ओर 553000/_रु का बिना कार्य के आहरण करना पाया गया है।
उक्त पर संबंधितों द्वारा शासकीय धन का दुरुपयोग एवं गवन किए जाने के कारण मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 92 के अंतर्गत वसूली प्रकरण धारा 92 में पंजीबद्ध होकर प्रचलित है। उक्त प्रकरण में सीईओ जिला पंचायत श्री मरावी ने लगातार तृतीय सूचना पर अनुपस्थित रहने के कारण एक पक्षीय आदेश पारित करते हुए वसूली होने तक वित्तीय अधिकार पर रोक लगाई है। तथा सचिव के वेतन से 276500 रु सामान किस्तों में कटोत्रा करने के निर्देश दिए हैं। तब तक उक्त सचिव केवल ग्राम पंचायत का सचिवीय कार्य संपादित करेंगे।