शिवपुरी - जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिले के 17 आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से निष्कासित किया है। इसके साथ ही 5 आदतन अपराधियों को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी अंकित उर्फ संतोष पुत्र स्व .महेश गुप्ता उम्र 32 साल निवासी नगरिया कॉलोनी पिछोर थाना पिछोर, बल्लू उर्फ बृजेश पुत्र रामकिशन लोधी उम्र 40 साल निवासी ग्राम गौचोनी थाना पिछोर, विश्वानाथ प्रताप उर्फ बी.पी. पुत्र इन्द्र पाल सिंह परमार निवासी पिपरोदा उबारी थाना मायापुर, जितेन्द्र उर्फ जीतू राठौर पुत्र बांकेलाल राठौर उम्र 42 साल निवासी ग्राम धौलागढ़ थाना सुभाषपुरा, रिंकू उर्फ शिवकांत पुत्र मुन्ना उर्फ ओमप्रकाश शर्मा उम्र 35 साल ग्राम राजामहोदव पिछोर थाना पिछोर, सुल्तान बंजारा पुत्र भारमल बंजारा उम्र 34 साल निवासी ग्राम ठेवला थाना गोवर्धन, बल्लू् उर्फ रामकुमार पुत्र इमरतलाल लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम गौचोनी थाना पिछोर, विक्की उर्फ विक्रम आदिवासी पुत्र स्व. मगन सिंह आदिवासी उम्र 28 निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना फिजीकल, अमन पुत्र लक्ष्मण केवट उम्र 22 साल निवासी संकट मोचन कॉलोनी पिछोर थाना पिछोर, सुरेश पुत्र सूरजभान लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम गौचोनी थाना पिछोर, लल्लू उर्फ शिशुपाल पुत्र रामचरन रावत उम्र 43 साल निवासी ग्राम रिझारी थाना तेन्दुआ, भूरा उर्फ भानु प्रताप पुत्र प्रभु दयाल लोधी उम्र 36 साल निवासी ग्राम मानपुर थाना पिछोर, प्रभूदयाल पुत्र तोरन सिंह रजक उम्र 42 साल निवासी ग्राम सीतापुर थाना पिछोर, सतेंद्र पुत्र जय हिन्दू बुन्देला उम्र 24 वर्ष निवासी ठाकुर बाबा कॉलोनी पिछोर थाना पिछोर, देवेन्द्र पुत्र रामचरन सिंह रावत उम्र 45 साल निवासी कैरूआ मगरौनी, बलवंत पुत्र रामचरण रावत उम्र 38 साल ग्राम रिझारी थाना तेंदुआ, भूपेन्द्र पुत्र रामस्वरूप रावत उम्र 24 साल निवासी ग्राम फूलपुर थाना सीहोर को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से निष्कासित किया गया है।
इसी प्रकार लोकपाल पुत्र भवानी सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम दबियाकलां थाना पिछोर, अनिल वैश पुत्र स्व. त्रिलोकीनाथ वैश उम्र 50 साल निवासी आदर्श नगर थाना फिजिकल, सियाराम पुत्र घनश्याम उर्फ धंसू लोधी उम्र 50 साल निवासी ग्राम गौचोनी थाना पिछोर, हरजीत उर्फ रॉकी पुत्र रंजीत सरदार उम्र 30 नि. राठौर मोहल्ला शिवपुरी थाना कोतवाली, अजय उर्फ जिद्दी पुत्र रामसिंह लोधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम गरैठा, थाना पिछोर को संबंधित थाना में सप्ताह के एक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, स्वयं के क्रियाकलापों की जानकारी देगा। जिसका रिकार्ड थाना प्रभारी द्वारा रखा जाएगा।