शिवपुरी - वर्तमान में मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी जिले में मदिरा दुकानों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इस पर आबकारी टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में गत दिवस वृत्त शिवपुरी, पिछोर, कोलारस एवं करैरा क्षेत्रातर्गत वृत्त प्रभारियों द्वारा कुल 129 लीटर मदिरा एवं 1600 लीटर लहान (मौके पर नष्ट) जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 11 छापामार कार्यवाहियों में कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रूपये है एवं जिले की 07 मदिरा दुकानों पर औचक निरीक्षण करने पर पाई गई कमियों के लिये विभागीय प्रकरण पंजीबद्ध कर राशि रूपए 11200 जुर्माना अधिरोपित किया गया है आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग के द्वारा मदिरा के अवैध विक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।