नामांकन फार्म भरने के दौरान एसडीएम कार्यालय से 100मी. के क्षेत्र की दुकानों पर भीड़ न लगाने के निर्देश - Kolaras



कोलारस - कोलारस के जगतपुर स्थित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से 100मी. की दूरी तक के क्षेत्र में भीड़ अधिक न हो इस के लिये बैरीगेट शनिवार 21 अक्टूबर से लेकर 02 नबम्वर तक लगाये जायेंगे। 

जगतपुर स्थित दुकानदारों द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि गुरूवार को कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार द्वारा बैठ ली गई जिसमें सभी दुकानदारों को निर्देश दिये गये कि शनिवार 21 अक्टूबर से 02 नबम्वर तक एसडीएम कार्यालय से 100मी. की दूरी वाले क्षेत्र में दुकाने संचालित करने वाले सभी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे भीड़ एकट्टी न होने दे तथा 100मी. की दूरी पर बैरीगेट लगाये जायेंगे तथा जब इस बारे में कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे पास उपर से निर्देश है कि निर्वाचन कार्यालय से 100मी. तक की दूरी में किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्रित न होने दिया जाये तथा आदर्श आचार संहिता की धारा 144 एवं निर्वाचन के निर्देशों का पालन करें निर्वाचन कार्यालय से 100मी. की दूरी तक किसी भी प्रकार की भीड़ एकट्टी न करें अनुशासन बनाये रखें यह हमारे द्वारा दुकानदारों को निर्देश दिये गये।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म