कोलारस के वार्ड क्र. 02 में बनने वाली पानी की टंकी का शुक्रवार को अध्यक्ष ने पार्षदों के साथ किया भूमि पूजन - Kolaras



कोलारस - कोलारस में शुक्रवार को वार्ड क्र. 02 में शासकीय कर्मचारी क्वाटरों पास अमृत योजना 2.0 के तहत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति प्रिंयका शिवहरे, सीएमओ संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रोहित वैश्य, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार भार्गव, पार्षद प्रतिनिधि भानू जाट ने किया 235 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पानी की टंकी एवं पाईप लाईन का भूमि पूजन आचार संहिता लगने से पूर्व कोलारस नगर के जगतपुर वार्ड क्र. 02 में पानी की टंकी के भूमि पूजन होने के साथ जल्द पानी की टंकी का निर्माण होने से जगतपुर एवं संत फार्म कॉलोनी में आने वाले पानी की समस्या से लोगो को निजात मिलेगी इस तरह की जानकारी प्रेस विज्ञाप्ति में पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार भार्गव ने दी।


नगर परिषद कोलारस के द्वारा अमृत योजना अंतर्गत 2 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से जगतपुर में एक विशाल टंकी एवं नगर परिषद कोलारस के जिस वार्ड में पाइप लाइन नही है वहां नवीन पाइप लाइन निर्माण कार्य नगर कोलारस को पानी की समस्स्या और नलों में पानी के प्रेशर की समस्या से निजात मिलेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका-सुरेंद्र शिवहरे द्वारा की गई साथ ही इस मौके पर अन्य पार्षदों में सतीश राजोरिया, विकाश कुशवाह, आनंद ओझा, होतम जाटव, संदीप चंदेल सहित नगर परिषद के सब इंजीनियर हर्षित गुप्ता, श्रीमती सत्यभामा शर्मा, पवन चंदेल, मीडिया सहित वार्डवासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म