पिछोर से नाराज ब्राह्राण समाज के लोगो ने की भाजपा से कोलारस, पोहरी में से एक ब्राह्राण उम्मीदवार की मांग - Shivpuri


शिवपुरी - जिले की पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा ने चुनाव से कई माह पूर्व प्रीतम सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया जब से ब्राहा्रण समाज के लोग ज्ञापन देकर भाजपा से नाराजगी व्यक्त कर चुके है पिछोर, करैरा क्षेत्र के ब्राह्राण बंधु ज्यादातर कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहे है शिवपुरी विधानसभा में ब्राह्राण समाज किस दल के पक्ष में रहेगा इसका निर्णय समाज के लोगो ने अभी नहीं किया है किन्तु पोहरी एवं कोलारस विधानसभा सीट को लेकर ब्राहा्रण समाज की बैठक 17 सितम्बर रविवार को रखी गई थी जिसमें ब्राह्राण समाज के लोगो ने सत्ताधारी भाजपा से जिले में कम से कम एक ब्राह्राण प्रत्याशी की मांग की है और ब्राह्राण प्रत्याशी जिले में कम से कम एक न होने पर 50 से 75 प्रतिशत समाज के लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की चेतावनी दे रहे है केवल भाजपा के मूल ब्राहा्रण कार्यकर्ता को छोड़कर शेष ब्राह्राण समाज भाजपा के विरोध में खड़ा हो सकता है।

शिवपुरी जिले की 05 विधानसभा सीटों में से पिछोर में भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है करैरा आरक्षित सीट है जबकि शिवपुरी से वर्तमान विधायक एवं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का टिकिट भी भाजपा की ओर से तय है ऐसी स्थिति में केवल पोहरी एवं कोलारस विधानसभा सीट ऐसी है जहां से भाजपा ब्राह्राण समाज के कार्यकर्ता को टिकिट दे सकती है इसी विषय को लेकर रविवार को ब्राह्राण समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें ब्राह्राण समाज के भाजपा युवा कार्यकर्ता कोलारस से विपिन खैमरिया पोहरी से सोनू विरथरे इनमे से अथवा इनके अलावा पार्टी किसी भी ब्राह्राण भाजपा कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाती है तो जिले का ब्राह्राण समाज भाजपा के साथ रहेगा और यदि इन दोनो विधानसभा सीटों में से भाजपा ने एक टिकिट भी किसी भाजपा ब्राहा्रण कार्यकर्ता को उम्मीदवार नहीं बनाया तो करैरा एवं पिछोर की तरह ब्राह्राण समाज का 50 से 75 प्रतिशत बोट एवं सपोट कांग्रेस उम्मीदवार के साथ रहेगा इस तरह की बैठकंे ब्राह्राण द्वारा अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में आगामी चुनाव के विषयों को लेकर की जा रही है जिसमें सभी पार्टियों के कार्यकर्ता बैठक में भाग ले रहे है मूल कार्यकर्ता होने के कारण बैठक के फोटो एवं नाम नहीं दिये गये किन्तु बैठक किन विषयों को लेकर आयोजित की गई इसके संबंध में जानकारी समाज के प्रवक्ता राजेश भार्गव द्वारा दी गई जिसमें अगली बैठक 01 अक्टूबर को कोलारस में रखने की जानकारी प्राप्त हुई है कुल मिलाकर ब्राह्राण समाज की एक ही मांग सत्ताधारी भाजपा से है जिले में कम से कम एक टिकिट ब्राह्राण कार्यकर्ता को दो बरना वोट की उम्मीद मत रखों।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म