शिवपुरी - शिवपुरी में 3 सितम्बर को पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे ने अपने समर्थकों का शिवपुरी में सम्मेलन आयोजित कर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जिसमें 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपनी राय दी जिसमें कार्यकर्ताओं ने परामर्श दिया की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से जातिवाद तथा निचले स्तर की राजनीति को हराने के लिए बिरथरे को भाजपा से उम्मीदवार बनाने के लिए अपने नेतृत्व से बात करेंगे पूरी ताक़त लगायेंगे तथा अगर आवश्यकता पड़ी तो एक बार फिर से परामर्श के लिये एकत्रित होंगे और आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।
इसके अलावा दूसरी तरफ़ इस समय शिवपुरी ज़िले की किसी विधानसभा सीट से कोई ब्राह्मण विधायक नहीं है ब्राह्मण समाज भी ख़ुद को अपेक्षित महसूस कर रहा है एक ब्राह्मण उम्मीदवार की माँग भी की जा रही है बता दे कि जब इस आयोजन के बारे में पूर्व विधायक बिरथरे से जानकारी ली कई कि वह यदि भाजपा द्वारा पोहरी विधानसभा से उम्मीदवार नहीं बनाये गये या उससे पूर्व जैसे कोलारस विधानसभा से वर्तमान विधायक अपनी पार्टी को छोड़ शिवपुरी से कांग्रेस से विधानसभा चुनाव का मन बना चुके है क्या पूर्व विधायक बिरथरे भी यदि भाजपा पार्टी को छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम सकते है इस लिये उनके द्वारा अभी इस संभावना को ख़ारिज कर दिया की वह किसी अन्य दल में जा रहे हैं और उससे टिकिट की उम्मीदवारी कर सकते है अभी यह संभावना को खारिज कर दिया गया है पूर्व विधायक विरथरे पोहरी विधानसभा जहां पूर्व से ही भाजपा से विधायक भाजपा सरकार में मंत्री सुरेश राठखेड़ा है।