शिवपुरी - विधानसभा चुनावों में आचार संहिता लगने से पूर्व बहुत कम देखने में आता है कि राष्ट्रीय स्तर की पार्टियां भाजपा एवं कांग्रेस आचार संहिता लगने से पूर्व अपने प्रत्याशियों का एलान कर रही हो अभी तक भाजपा द्वारा जिले की पिछोर एवं करैरा विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये है इनके मुकावले पर कांग्रेस पिछोर एवं करैरा में वर्तमान विधायकों को अपना उम्मीदवार बना सकती है इस तरह की खबरें निकलकर सामने आ रही है जबकि शिवपुरी से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का टिकिट भाजपा से तय माना जा रहा है उनका मुकावला कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी से हो सकता है जबकि कोलारस एवं पोहरी में उम्मीदवारों को लेकर तस्वीर साफ नहीं है जहां पोहरी में धाकड़, ब्राह्राण, कुशवाह समाज के प्रत्याशी टिकिट के लिये जोर लगा रहे है वहीं दूसरी ओर कोलारस विधानसभा में यादव, जैन एवं ब्राह्राण दावेदार टिकिट के लिये जोर अजमाईस में जुटे हुये है।
पिछोर विधानसभा सीट से प्रीतम सिंह एवं केपी सिंह विधायक का मुकावला तय:- पिछोर विधानसभा सीट जिले की पहली विधानसभा है जहां से भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा सबसे पहले कर दी है उमा भारती समर्थक प्रीतम सिंह को लोधी बाहुल्य पिछोर विधानसभा सीट से दो बार हारने के बाद उन्हें सबसे पहले टिकिट देकर चुनाव की तैयारी करने का मौका भाजपा ने इस बार पिछोर के अजेय विधायक केपी सिंह से टक्कर देने का अबसर प्रीतम सिंह को दिया है पिछोर विधानसभा सीट के लिये प्रीतम सिंह को अपनी बाणी के चलते ब्राह्राण समाज को मनाना चुनौती होगा यदि वह ब्राह्राण के अलावा अन्य समाज का 25 से 40 प्रतिशत वोट प्राप्त करने में सफल हुये तो वह केपी सिंह के अजेयगढ़ को फतेय कर पायेगे बरना असम्भव होगा।
करैरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक का मुकावला कांग्रेस के विधायक प्रागीलाल से सम्भावना:- करैरा विधानसभा सीट से भाजपा ने अपने पार्टी के पूर्व विधायक रमेश खटीक को सर्वे के साथ उनके शालीन व्यवहार के चलते भाजपा ने दूसरी लिस्ट में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है कांग्रेस ने अभी तक करैरा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है किन्तु सूत्रों से जो खबर निकलकर सामने आ रही है उस हिसाब से कांग्रेस अपनी पार्टी के विधायक प्रागीलाल को पुनः उम्मीदवार बना सकती है प्रागीलाल के बारे में करैरा विधानसभा में आम चर्चा है कि उन्होंने भाजपा नेता से मिलकर करैरा क्षेत्र से होने वाली रेत उत्खन्न में मदद की थी जिसके चलते कांग्रेस के लोग प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे है किन्तु भाजपा ने अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर करैरा विधानसभा में भाजपा की सीट जीतने की तैयारियां पहले आयो पहले पायो के आधार पर टिकिट देकर रमेश खटीक को पुनः दूसरी बार टिकिट देकर चुनाव जीतने का मौका भाजपा ने पहले प्रत्याशी घोषित कर दे दिया है।
शिवपुरी विधानसभा से सीट से भाजपा से यशोधरा राजे का नाम तय कांग्रेस से वीरेन्द्र रघुवंशी हो सकते है उम्मीदवार:- शिवपुरी विधानसभा सीट से जिस तरह भाजपा के तैयारियां चल रही है उनसे लगता है कि उम्मीदवार की घोषणा किसी भी सूची में क्यों ना हो किन्तु भाजपा से शिवपुरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार यशोधरा राजे सिंधिया ही होंगी और उनके समर्थकों से लेकर पार्टी कार्यकर्ता पुनः शिवपुरी विधानसभा सीट जीतने की तैयारियों को लेकर चुनावी विसात विछाने में जुटे हुये है शिवपुरी विधानसभा सीट से यशोधरा राजे को चुनाव हराना तो दूर की बात है कांग्रेस टक्कर देने वाले उम्मीदवार की खोज में जुटी हुई है जिसको लेकर कांग्रेस ने कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को कांग्रेस में शामिल कर शिवपुरी से विधानसभा उम्मीदवार अथवा उन्हें कोलारस सीट से भी कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है खबरें यहां तक आ रही है कि रघुवंशी बोलने वाले नेता है और कांग्रेस उन्हें महल के खिलाफ लोक सभा का प्रत्याशी भी शिवपुरी से नये उम्मीदवार बनने की स्थिति में बना सकती है शिवपुरी से कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी सहित ब्राहा्रण, अग्रवाल, राजपूत, शिवहरे, राठौर, कुशवाह समाज के अलावा अन्य समाज के दो दर्जन से भी अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस से टिकिट की मांग कर रहे है।