शिवपुरी - शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकार अभय कोचेटा के पूज्य पिता श्री शिखर चंद जैन जी का शुक्रवार की देर शाम दुखद निधन हो गया मिलनसार छवि के धनी समाज सेवी श्री कोचेटा जी के दुखद निधन पर शिवपुरी के जैन समाज से लेकर पत्रकारगणों ने शोक संवेदना व्यक्त की है श्री कोचेटा जी की अंति यात्रा शिवपुरी के जबाहर कॉलोनी न्यू ब्लॉक विद्या देवी हॉस्पीटल के पास निज निवास से शिवपुरी मुक्तिधाम के लिये अंतिम यात्रा शनिवार की सुबह 09ः30 बजे निकाली जायेगी।
शोक व्यक्त करने वालो में वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव, लालू शर्मा, अजय राज सक्सैना, सुशील काले, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, जयकुमार झा, रोहित वैष्णव, अनंत सिंह जाट, दीपक वत्स, राहुल शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, धीरेन्द्र शिवहरे, मोनू प्रधान, विवेक व्यास, संजू शर्मा, मनोज शिवहरे, इमरान, शाकिर खान, राहुल शर्मा, सूरज गुप्ता, राजू यादव, उमेश भरतद्वाज, केदार गोलियां, संजीव जैन, किरन शर्मा, राजू शर्मा, हार्दिक गुप्ता, मुकेश गौड़, विजय शर्मा, फरान काजी सहित अनेक पत्रकारगणों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।