सांसद डॉक्टर केपी यादव ने सैनिक स्कूल निर्माण के लिए दान किया एक माह का वेतन - Shivpuri



विद्या भारती के ''विद्यादान - महादान अभियान''में सहयोग किया 


शिवपुरी-गुना-अशोकनगर सांसद डॉ० के०पी०यादव द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यादान- महादान अभियान में सहभागिता करते हुए विद्या भारती मध्यभारत प्रान्त के नवीन प्रकल्प  सम्राट विक्रमादित्य सैनिक विद्यालय हेतु अपनी एक माह की सैलरी प्रदान की गई।

गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रतिष्ठित संस्थान विद्या भारती,मध्य भारत प्रांत द्वारा सीहोर जिले के बुधनी तहसील में ग्राम बगवाड़ा में भव्य सम्राट विक्रमादित्य सैनिक विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है उक्त विद्यालय का निर्माण के सम्बंध में जानकारी देते हुए सांसद डॉ केपी यादव ने बताया कि नर्मदा नदी के समीप पर्वत श्रृंखला के बीचों बीच भोपाल- नर्मदापुरम हाईवे क्रमांक-46 पर 40 एकड़ भूखंड पर निर्मित हो रहा है,जिसमें 600 भैया तथा 200 बहनों हेतु 24500 वर्ग मीटर में विद्यालय प्रांगण का निर्माण होगा,इस विद्यालय में लगभग 1000 व्यक्तियों हेतु अंतर्राष्ट्रीय मानक सभागार, शारीरिक विकास की दृष्टि से 18800 वर्ग मीटर में स्पोर्ट्स एवं एथलेटिक्स ग्राउं,घुड़सवारी प्रशिक्षण हेतु 1200 वर्ग मीटर का घुड़सवारी मैदान तथा 5000 वर्ग मीटर का हॉकी मैदान भी निर्मित होगा,साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मानक आधारित 1800 वर्ग मीटर का स्विमिंग पूल तथा 2000 वर्ग मीटर की शूटिंग रेंज स्थापित होगी,छात्रों में रचनात्मकता की दृष्टि से कला तथा शिल्प कक्षाओं की व्यवस्था की जावेगी,यह विद्यालय पूर्णतया सौर ऊर्जा संचालित होगा जिससे कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा में एक प्रेरणादाई कदम सिद्ध होगा।

भारतीय जीवन दृष्टि के साथ युगानुकूल शिक्षा प्रदान करने के लिए कौशल विकास,डिजिटल एजुकेशन तथा आईसीटी एजुकेशन हेतु अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित शिक्षण व्यवस्था लागू होगी।सांसद डॉक्टर केपी यादव ने विनम्र आग्रह करते हुए सभी अपील की है शिक्षा के पुनीत यज्ञ में विद्यादान - महादान अभियान से जुड़कर शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक तथा राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण युवा पीढ़ी के निर्माण में यथाशक्ति अपना योगदान प्रदान करें।

इस अवसर पर विद्याभारती मध्य प्रदेश के प्रादेशिक सचिव शिरोमणि दुबे, ओपी शर्मा, राजेंद्र रजक सहित विद्या भारती अशोक नगर के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म