शिवपुरी - शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से भाजपा से वर्तमान विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने 48 घण्टे के अंदर भाजपा को छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष ली कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता रविवार से कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में करेंगें कांग्रेस पार्टी के साथ जनसेवा प्रारम्भ।
जैसे - जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे - वैसे भाजपा में भगदड़ मचती जा रही है आपसी कलह से जूझ रही भाजपा से बड़े नेताओं का पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी है इसी क्रम में शनिवार को कमलनाथ ने भाजपा को फिर बड़ा झटका दिया है आज यानि शनिवार को भाजपा के 11 नेताओं ने भाजपा से त्यागपत्र के उपरांत कांग्रेस की स्थाई सदस्यता लेते हुये कांग्रेस में शामिल हुये है शनिवार को शामिल हुए नेताओं में भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी वर्तमान विधायक तथा पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत और झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के बेटे शामिल है इससे बुंदेलखंड में यूपी से लगे इलाके में कांग्रेस को बड़ा लाभ मिलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
शनिवार को भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक सादा संमारोह में बीजेपी के 11 बड़े नेता पहुंचे और उन्होंने पूर्व सीएम तथा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस जॉइन की।
इन नेताओं ने छोड़ा भाजपा का दामन तथा कांग्रेस का हाथ हुए शामिल
आज यानि शनिवार को जिन प्रमुख भाजपाई नेताओं ने अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली उनमें निम्न लोग शामिल हैं।
1 वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी, 2 चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र, 3 भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा, जिला धार, 4 छेदीलाल पांडे, शिवम पांडे कटनी, 5 अरविंद धाकड़ शिवपुरी, 6 अंशु रघुवंशी गुना, 7 डॉ केशव यादव भिंड, 8 डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे, 9 महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम, 10 दिनेश परिहार जिला पंचायत सदस्य शिवपुरी, 11 अवधेश शिवहरे शिवपुरी।
पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा हौशंगावाद ने भी छोड़ी भाजपा जल्द थाम सकते है कांग्रेस का दामन।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के एमएलए वीरेंद्र रघुवंशी ने अपनी पार्टी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस की सदस्यता ले ली है अब आज फिर कांग्रेस ने बीजेपी को एक तगड़ा झटका दे दिया।