सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित - Shivpuri



शिवपुरी -  कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशों के पालन में नेशनल हाई-वे पर तहसील शिवपुरी अंतर्गत खूबत घाटी के आस-पास एवं अन्य स्थानों पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की कार्ययोजना के संबंध में आज अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग शिवपुरी अनूप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में एन.एच.ए.आई. के पदाधिकारी एवं ठेकेदार, नायब तहसीलदार वृत्त सतनवाड़ा, बी.एम.ओ. सतनवाडा, थाना प्रभारी थाना सतनवाड़ा व यातायात प्रभारी उपस्थित रहे बैठक में नेशनल हाई-वे पर खुबत घाटी के आस-पास एवं अन्य स्थानों पर आए दिन हो रही सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में एन.एच.ए.आई. के पदाधिकारी एवं ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही एक साइड का आवागमन बंद किये जाने पर प्रशासन, पुलिस विभाग को समुचित समय पूर्व अवगत करायेंगे।

दुर्घटनाओं के संबंध में अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के लिए आवश्यक प्रयास शीघ्र करायेंगे। जिसका संयुक्त निरीक्षण प्रशासन पुलिस, एन.एच.ए.आई. की टीम द्वारा आगामी समय में किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म