रन्नौद - तहसील अकाझिरी कस्बे डोल ग्रारस के मौके पर मैं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े राम जानकी मंदिरस से हर्ष और उल्लास के साथ श्रीजी नगर भ्रमण पर निकले लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया ज्ञात है, प्रतिवर्ष श्रीजी नगर भ्रमण पर निकलते हैं मान्यता है कि लोग अपनी अपनी समस्या श्री जी के समक्ष रखते हैं ,किसी भी प्रकार की मांग उनके समक्ष रखी जाए एक वर्ष के अंतराल में वह पूर्ण होती है।