रन्नौद - समूचे जिले में रेत परिवहन पर प्रतिबंध के बाद भी रन्नौद क्षेत्र में धड़ल्ले से रेत की कई दिनों से सप्लाई हो रही थी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन की काफी दिनों से शिकायतों मिल रही थी गुरूवार शांम को खनिज विभाग एवं पुलिस व प्रशासन की टीम ने कार्रवाई कर 2 रेत के डंपर पकड़े हैं इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मचा हुआ है टीम ने डंपरों को रोका चालक कार्रवाई से बचने मौके से भाग गया ।
रेत से भरे दो डंपर क्षेत्र में जा रहे थे खनिज विभाग व प्रशासन ने इन सभी डंपरों को जब्त कर रन्नौद- थाने में खड़े करवा लिए हैं रेत से भरे जिन डंपरों को जब्त किया है उनमें से किसी भी डंपर के पास रॉयल्टी नहीं थी इसके अलावा सभी डंपर ओवर लोड थे कई ट्रकों के चालकों के पास से रॉयल्टी के नाम पर टोकन फर्जी रॉयल्टी भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मिले है, जिनकी जांच खनिज विभाग कर रहा है खनिज विभाग की टीम में इंस्पेक्टर वीरेंद्र वर्मा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है
क्या होता है टोकन
टोकन एक तरह की फर्जी रॉयल्टी होती है, जो रेत माफिया शासन के राजस्व की चोरी करने के लिए डंपरों को देते हैं। जिसके एवज में माफिया पुलिस, राजस्व व माइनिंग विभाग को नजराना प्रथा के चलते खुश किए रहते हैं और शासन की गुल्लक को चपत लगाते हैं।
इनका कहना है
रन्नौद क्षेत्र में आज मीनिंग की टीम ने दो रेट से अवैध डंपरों पर कार्रवाई की है जप्त कर थाने में खड़ा करवा दिया गये अवैध रेत लेकर जा रहे दो डंपरों को पकड़ा है - नीतू धाकड़ थाना प्रभारी रन्नौद।