बालाघाट जिले की मलाजखंड नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीएमओ ने बिल पास करने के एवज में रकम मांगी थी।
डीएसपी लोकायुक्त दिलीप झरवड़े के अनुसार मलाजखंड नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे ने बिल पास करने के लिए आवेदक ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। आवेदक ठेकेदार सुशील सिंह चंदेल के 39 लाख रुपये का बिल लंबित था। दोनों के बीच दो लाख रुपये में सौदा तय हुआ था, जिसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त विभाग में की थी।
कलेक्टर बालाघाट द्वारा गुरुवार शाम को अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें शामिल होने सीएमओ मलाजखंड भी कलेक्टर कार्यालय बालाघाट पहुंचे थे। सीएमओ ने रिश्वत की रकम लेकर ठेकेदार को कलेक्टर कार्यालय बुलाया था। सीएमओ ने जैसे ही ठेकेदार से रिश्वत की रकम लेकर रखी, लोकायुक्त ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त ने आरोपी सीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की।
Tags
MP News