मुख्यमंत्री शिवराज ने ओरछा में किया श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन - MP News



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी के ओरछा में बनने वाले श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन किया। सीएम दोपहर करीब 12 बजे ओरछा पहुंचे और हैलिपेड से सीधे कार्यक्रम स्थल गए। 81 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के तहत मंदिर परिसर में श्री रामराजा लोक समेत अन्य स्मारकों का संरक्षण एवं विकास कार्य शामिल हैं।

रामराजा लोक में श्रीराम के जीवन चरित्र के अलावा ओरछा के महापुरुष एवं श्री रामराजा सरकार के अयोध्या से ओरछा आगमन की कथाओं को मूर्ति एवं चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। छोटी-बड़ी करीब 100 प्रतिमाएं स्थापित कर भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़ी कथाओं को दिखाया जाएगा। श्रीराम को ओरछा से लाने वाली महारानी कुंवर गणेश की भक्ति यात्रा को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म