कोलारस - इंदार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विद्युत लाइन के तार काटकर तार चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो 315 कट्टे, 5 जिंदा राउण्उ सहित बोलेरो जब्त की है। वहीं आरोपियों ने पूछताछ में तीन अन्य आरोपियों के नाम भी बताए हैं जिनके साथ वह चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस अन्य तीन आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इंदार थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मगरोरा चक मोड़ की पुलिया के पास दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में बोलेरो गाड़ी में बैठे हैं जो कोई वारदात कर सकते हैं। उक्त सूचना पर से एसपी रघुवंश सिंह पुलिस अधीक्षक, एएसपी संजीव मुले एवं कोलारस एसडीओपी विजय कुमार यादव को सूचना से अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशानुसार टीम गठित कर रवाना की गई तो मगरोरा चक मोड़ पुलिया के पास दो व्यक्ति बोलेरो के साथ खड़े दिखे जो पुलिस को देख भागे जिन्हें फोर्स की मदद से पकड़ा। उक्त व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपने नाम मोहित उर्फ बिट्टू पुत्र रामसिंह बघेल उम्र 22 साल निवासी पटेल नगर गुना एवं वीरेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र हेमराज कुशवाह उम्र 22 साल निवासी साईं सिटी कालोनी गुना का होना बताया। तलाशी लेने पर मोहित से एक 315 बोर का कट्टा 3 जिंदा राउण्ड एवं वीरेन्द्र उर्फ गोलू से एक 315 बोर का कट्टा व 2 जिंदा राउण्ड जप्त हुए। आरोपियों ने पूछताछ पर अपने साथीगण पूरन उर्फ कल्ला कुशवाह, मोन्टी कुशवाह, मिजवान कुशवाह के साथ मिलकर बोलेरो गाड़ी से विद्युत लाइन के तार काटकर चोरी कर ले जाना एवं गुना में चोरी के तार को गोलू कबाड़ी को बेचना बताया। पुलिस द्वारा अन्य आरोपीगणों की तलाश की जा रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी इंदार दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि बजरंग सिंह जादौन, सउनि श्यामलाल खरगे, का. प्र.आर. जितेन्द्र सिंह जाट, निरंजन गुर्जर, आर. रवि कन्नौजी, आलोक सिंह, महेश सिंह, नंदकिशोर रजक, अतुल तोमर की सराहनीय भूमिका रही।