कोलारस - गुरूवार 14 सितम्बर को भाजपा सरकार की उपलब्धियों को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा का रथ कोलारस में वायपास से होते हुये कोलारस नगर में दोपहर के समय प्रवेश करेगा जन आशीर्वाद यात्रा का रथ लेकर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा चुनाव एवं उम्मीदवारों की घोषणा से पूर्व कोलारस में आ रहे है जिसके चलते भाजपा के कोलारस विधानसभा क्षेत्र से करीब एक दर्जन से भी अधिक उम्मीदवारों ने कोलारस नगर में जगह जगह होर्डिंग, बैनर, कटआउट कोलारस नगर के मुख्य मार्ग पर बुधवार को दिन भर खड़े होकर लगवाये हॉडिंग्स बैनर में जहां यात्रा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय एवं उनके पास मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष के फोटो क्रमशः लगने चाहिये थे किन्तु ऐसा एक नहीं अनेक होर्डिंग, बैनरों में देखने को मिला जहां यात्रा प्रभारी एवं प्रदेश के नेताओं को एक कोने में स्थान देकर अपने आला नेताओं के फोटो स्वयं के बड़े फोटो लगाकर अपने आला नेताओं को साधने एवं टिकिट की उम्मीद से कोलारस नगर में होर्डिंग, बैनर लगाये गये।
जिस प्रकार शासकीय कार्यक्रम से लेकर मंच पर बैठने के लिये सूची जारी की जाती है क्या उसी प्रकार भाजपा संगठन से लेकर टिकिट मांगने वाले सम्भावित उम्मीदवारों को इतना भी ध्यान नहीं है कि यात्रा प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष के फोटो क्रमशः लगने चाहिये उसके बाद नीचे होर्डिंग, बैनर के लगाने वाले का छोटा फोटो होना चाहिये किन्तु ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा कोलारस नगर में टिकिट मांगने वाले करीब एक दर्जन भाजपा नेताओं में कुछेक नेताओं के बैनरों को छोड़ दिया जाये तो शेष बैनरों में इन तीनों नेताओं के स्थान पर अपने आला नेता एवं स्वयं का फोटो लगाने पर अधिकांश होर्डिंग, बैनरों में स्थान दिया गया है क्या इससे जनता से लेकर पार्टी संगठन में इन बैनरों के फोटो से क्या संदेश जायेगा भले ही होर्डिंग, बैनर के फोटो भेजकर आला नेताओं के पीए को तो खुश किया जा सकता है किन्तु ऐसे होर्डिंग, बैनरों से टिकिट प्राप्त करना एवं जनता का दिल जीतकर चुनाव जीतना आसान नहीं होगा।