कोलारस में रोड़ के गड्डे को बचाने के चक्कर में बाईकों की भिडंत, एक की हालत गम्भीर - Kolaras



कोलारस - कोलारस के मानीपुरा स्थित प्राचीन हनुमार मंदिर झिरियन सरकार के आगे कोलारस के मुख्य मार्ग सड़क पर दो बाईको में हुई जोड़दार भिडंत एक की हालत गम्भीर शिवपुरी जिला चिकित्सालय रैफर।


जानकारी के अनुसार कोलारस के मानीपुरा में सड़क हादसे में कोलारस से लगे ग्राम मोहरा के रामसिंह जाटव पुत्र छततु जाटव उम्र करीब 42 साल कारीगरी का काम करता है जोकि परिजनों द्वारा बताया गया कि वह अपने कारीगरी के काम पर से अपने घर की ओर जा रहा था बता दे कि रामसिंह ने शराब पी रखी थी जिसके चलते सडक हादसे का शिकार हो गया हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस उसे कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची जहां रामसिंह जाटव की हालत गम्भीर होने के चलते चिकित्सक द्वारा तत्काल उसे शिवपुरी जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म