कोलारस - कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर गुरूवार की दोपहर करीब 01 बजे भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का रथ लेकर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं उनके साथ अन्य कई भाजपा नेता जन आशीर्वाद यात्रा के रथ को लेकर कोलारस में आये हुये थे भाजपा से टिकिट मांगने वाले करीब एक दर्जन से भी अधिक संभावित उम्मीदवारों से लेकर प्रशासनिक मशीनरी जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिये कई दिनों से जुटी रहीं किन्तु जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करने में तो भाजपाई सफल रहे परन्तु बदरवास में कांग्रेस के विधायक जयवर्धन सिंह के स्वागत की तुलना में कोलारस में भीड़ आधी दिखाई दी जबकी कोलारस में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत में भाजपा के एक दर्जन से अधिक उम्मीदवारों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी जुटे रहे उसके बाद भी बदरवास में कांग्रेस के दो नेताओं बैजनाथ सिंह यादव एवं जितेन्द्र जैन के द्वारा बदरवास में जो स्वागत किया गया उसकी तुलना में कोलारस में भीड़ जुटाने में भाजपाई एवं प्रशासनिक मशीनरी सफल नहीं हो पाई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोग चर्चा करते हुये दिखाई दिये कि विकास सत्ताधारियों का हुआ है या संगठन का यदि विकास जनता का हुआ होता तो विकास यात्रा से लेकर जन आशीर्वाद यात्रा शासन, प्रशासन या संगठन के लोग नहीं बल्कि जनता स्वयं यात्रा निकालकर सरकार को पुनः चुनती।
कोलारस की जन आशीर्वाद यात्रा की तुलना में बदरवास की कांग्रेस की रैली दिखी सफल - कोलारस विधानसभा में चुनावों की तारीक नजदीक आते ही भाजपा एवं कांग्रेस दोनो ही दल अपनी तागत दिखाने में जुटे हुये है यदि हम भाजपा एवं कांग्रेस की रैलियों की तुलना करे तो फोटो स्वयं यह बताने के लिये पर्याप्त है बदरवास में 26 अगस्त को कांग्रेस विधायक बाबा जयवर्धन सिंह का कार्यक्रम था जिसमें ग्राम सुमेला से लेकर बदरवास एवं ग्राम गुढ़ाल तक बाबा जयवर्धन सिंह का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कांग्रेस से टिकिट मांगने वाले बैजनाथ सिंह यादव एवं जितेन्द्र जैन द्वारा बाबा जयवर्धन सिंह के काफले के स्वागत में जहां बदरवास में लोगो को पैर रखने जगह नहीं थी वहीं दूसरी ओर कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर 14 सितम्बर गुरूवार को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी के जन आशीर्वाद यात्रा के काफले में भाजपा के एक दर्जन से अधिक सम्भावित उम्मीदवारों से लेकर प्रशासनिक मशीनरी की तागत के बाद भी कोलारस में बदरवास की तुलना में संख्या काफी कम दिखाई दी ।
जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिये कई दिनों से जुटे रहे अधिकारी एवं कर्मचारी - 14 सितम्बर गुरूवार को कोलारस में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी कई दिनों से लगातार बैठके कर रहे थे कि कैसे भी हो जन आशीर्वाद यात्रा में भीड़ अधिक से अधिक होना चाहिये प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कोलारस से लेकर बदरवास में बैठके करने के बाद भी जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत में लोगो की भीड़ कांग्रेस के बदरवास के कार्यक्रम से कम दिखाई दी।