उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा और जिला सदस्य विवेक व्यास ने नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
कोलारस - भारतीय किसान संघ के प्रदेश आह्वान पर समूचे मध्यप्रदेश में हर बर्ष की तरह इस बार भी किसानों की समस्याओं को लेकर दो ज्ञापन सौप गए। उक्त ज्ञापन भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष और जिला सदस्य विवेक व्यास ने किसानों के साथ नायब तहसीलदार लज्जाराम राजोरिया को दिया ।
किसानों को महत्वपूर्ण समस्याओं जिनमे कृषि सामग्री और यंत्रों से जीएसटी हटाना, लागत के आदर पर किसान को मूल्य मिलना,देश में कृषि बजट अलग से पेश किया जाए,पीएम किसान बीमा में खेत को इकाई माना जाए, किसानों के विधुत चोरी के झूठे प्रकरण वापिस हो, बीज के मूल्य निश्चित हो, ट्रैक्टर को बैलगाड़ी का दर्जा दिया जाए सहित कुल 50 किसान की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
इनका कहना है -
भारतीय किसान संघ द्वारा पूरे प्रदेश में किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगमी समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा - विवेक व्यास भारतीय किसान संघ जिला सदस्य
Tags
Kolaras