कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र से 20 वर्षो से उपेक्क्षा के शिकार जमीनी मूल पोलिंग बूथ जितानै वाले कांग्रेस के वफादार कार्यकर्ताओ ने बुधवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू के कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर उनके शिवपुरी निवास पहुंचकर पुष्पमाला व मिठाई खिला कर स्वागत किया और भविष्य के लिए अच्छे जनसेवक के रुप मे आपका नाम हो कार्यकर्ताओ ने कहा की भाई साहब आप हमारी कामना है आप एक अच्छे जनसेवक के रुप में जन जन की सेवा करने का आपको अवसर मिले आप इमानदार है अनुभवी है ईश्वर और जनता आपको जरुर मोका देगी।
यह जमीनी मूल पोलिंग बूथ लेविल के वे कार्यकर्ता जो पोलिंग बूथ से लेकर सडक संसद तक संघर्ष करने में जनसेवक के साथ रहेते है फिर भी वे अपेक्षा के सिकार रहेते नेता अपना काम निकाल कर ऐसे मूल मेहनती कार्यकर्ताओ की सूध नही लेते इस कारण वे अब ऐसे इमानदार अच्छे जनसेवक की तलाश में जिसे वे अपना प्रतिनिधि चुनकर गरीव जनता के बीच मैं रहे और ऐसे मूल मेहनती कार्यकर्ताओ को अपेक्षा का शिकार न हो शिवपुरी निवास पहुंचकर गोटू जैन का स्वागत करने वालो में बंटी यादव अम्हारा किसान कांग्रेस जिला महासचिव शिवपुरी मोहर सिंह केवट रन्नौद जिला श्रमिक कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव इंदार मंडलम अध्यक्ष मोनु लोधी कुटवारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बकतोर सिंह सरदार खरीला सहित अनेक साथी उपास्थित थे ।
गोटू जैन ने सभी को गले से लगा कर आश्वासन दिया की अब आपके साथ ऐसा कभी नही होगा क्योकि आपही के संघर्ष से ही सब कुछ प्राप्त होता है।
Tags
Kolaras