आगामी त्योहारों को लेकर कोलारस पुलिस थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न - Kolaras



कोलारस - कोलारस पुलिस थाना प्रांगण में रविवार की शाम 05 बजे आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन रखा गया। 

शांति समिति की बैठक में आगामी त्यौहारो को शांति से सम्पन्न हो इस पर चर्चा हुई जिसमें प्रमुख रूप से मुसलमानों का मोहर्रम जोकि दिनांक 7 से 8 तक चलेगा जिसमंे ताजिया  निकाले जाएंगे कोलारस नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यह ताजियाओं को कोलारस की पुरानी सब्जी मंडी प्रांगण में इक्कठा कर रात भर कब्बाली का आयोजन चलता रहता है तथा दूसरे दिन भी करीब 12-01 बजे तक कई रसमों का सिलसिला जारी रहता है उसके बाद ताजियाओं को ठंडा कर दिया जाता है। 

इसी के साथ आगामी दिनांक 7 सितम्बर को कोलारस के समीप स्थित वीर बाबा का सिद्ध स्थान है जहां पीर बाबा पर हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने बाबा के दरवार में मत्था टेकने एवं पीर बाबा के दरवार में अपने अर्जी लगाने आते हैं।

बता दें कि दिनांक 7 सितम्बर को हिंदुओं का प्रसिद्ध त्यौहारों में से एक माना जाने वाला त्यौहार भी आगामी 07 सितम्बर को जन्म अष्टमी के रूप में मनाया जाता है तथा इस बार जन्म अष्टमी का भी त्यौहार एक ही दिन है बता दें कि कोलारस नगर को मिनी वृंदावन कहा जाता है कोलारस में जन्म अष्टमी के त्यौहार का आयोजन बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है जिले में सबसे अच्छा मनाया जाता है कोलारस नगर में जन्म अष्टमी का त्यौहार जिसमें नगर के प्रमुख मार्गों से जलूस निकाला जाता है जिसको लेकर भी पुलिस द्वारा नगर के दोनो वायपास से आने वाले हेवी बाहनों को बंद कर दिया जाता है नगर में किसी भी हेवी बाहन के प्रवेश को रोक दिया जाता है क्योंकि इस अवसर पर नगर में हजारों की संख्या में जनता उपस्थित रहती है जिसमें जगह जगह पर पुलिस बल तैनात रहता है।

कोलारस पुलिस थाना प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार, एसडीओपी विजय यादव, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी जितेन्द्र मवाई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिखर धाकड़, ओपी भार्गव, वलवीर निवौरिया, जसवंत पाल, संजीव चंदेल, रफीक खान, इरशाद काजी, सफी काजी तथा मीड़िया से वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव, सुशील काले, विशोक व्यास, राहुल शर्मा, दीपक वत्स, मोनू प्रधान, अनंत सिंह जाट, शाकिर खान, रोहित वैष्णव सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरीक उपस्थित रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म