कोलारस विधानसभा के बदरवास क्षेत्र के मतदाता किसे मानते है विधानसभा में बेहतर उम्मीदवार - Kolaras



हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, देवेन्द्र शर्मा, विशोक व्यास, जयकुमार झा, द्रुव यादव, रोहित वैष्णव, चंदन सिंह धाकड़, राहुल शर्मा कोलारस - विधानसभा चुनाव जिस प्रकार नजदीक आ रहे है कांग्रेस एवं भाजपा के सम्भावित उम्मीदवारों के द्वारा मतदाताओं के बीच पहुंचकर सम्पर्क का क्रम दिन-प्रतिदिन बड़ता दिखाई दे रहा है सितम्बर माह समाप्त होने को है अगले माह अक्टूम्बर के दूसरे सप्ताह में आचार संहिता लगने के साथ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो जायेगी जिस प्रकार भाजपा में टिकिट के लिये एक दर्जन से भी अधिक कार्यकर्ता सक्रिय थे किन्तु कुछ दिनों से कुछ नाम ही चुनावी मैदान में नजर आ रहे है वहीं कांग्रेस की बात करे तो कांग्रेस में भी मुख्य मुकावला तीन कार्यकर्ताओं के बीच ही दिखाई दे रहा है कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास एवं उससे लगे हुये दक्षिण, पश्चिम क्षेत्र के करीब आधा सैंकड़ा गांवों के करीब एक हजार लोगो की राय के अनुसार कोलारस विधानसभा का चुनाव दल विशेष के आधार पर नहीं बल्कि व्यक्ति के नाम पर चुनाव लड़ा और जीता जायेगा कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास ब्लॉक के कुछ गांवों के लोगो की राय में किस उम्मीदवार के बारे में लोगो की क्या राय सर्वे के आधार पर निकलकर सामने आई है वह इस प्रकार है:-



1- महेन्द्र यादव पूर्व विधायक कोलारस - महेन्द्र यादव के पक्ष में बदरवास क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का समर्थन उन्हें मिलता हुआ दिखाई दिया लोगो की राय थी कि सिंधिया समर्थक एवं कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतने में महेन्द्र यादव कामयाव दिखाई दिये चूकि महेन्द्र यादव खतौरा में निवास करते है अन्य सम्भावित उम्मीदवारों में से महेन्द्र यादव एक मात्र खतौरा क्षेत्र में निवास करने वाले उम्मीदवार है जिसके चलते खतौरा से लेकर बदरवास नगर एवं उससे लगे हुये ग्रामों के लोगो ने अन्य प्रत्याशियों की तुलना में महेन्द्र यादव के पक्ष में 26 प्रतिशत मतों के साथ पहले नम्बर पर दिखाई दिये महेन्द्र यादव भले ही अन्य प्रत्याशियों की तुलना में सबसे आगे दिखाई दे रहे हो किन्तु उनके समर्थकों पर दलाली, पंचायतों में कमीशन, उचित मूल की दुकानों पर उनके नजदीकी लोगो की मनमानी के चलते मचेवा दल से लेकर आम लोगो में नाराजगी भी दिखाई दी।


2- बैजनाथ सिंह यादव पूर्व भूमि विकास बैंक जिला अध्यक्ष -
बैजनाथ सिंह यादव मूल रूप से गृह ग्राम अलावदी में वर्षो से निवासरत हैं उनके द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद से वह स्वयं एवं परिवारजन जनता के बीच पहुंचकर लगातार सम्पर्क में जुटे हुये है जिसके चलते बदरवास क्षेत्र के लोग उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपनी पहली पसंद बता रहे है तथा विधायक की रेस में वह कोलारस विधानसभा के बदरवास क्षेत्र में लोगो की राय में 22 प्रतिशत लोग दादा बैजनाथ सिंह यादव के साथ दिखाई दिये जिनके समर्थन से वह बदरवास क्षेत्र में दूसरे पायेदान पर तथा कांग्रेस में प्रथम नम्बर पर लोगो की राय में दिखाई दिये बैजनाथ सिंह यादव से ज्यादा लोग उनके पुत्र रामवीर यादव को सक्रिय मानकर चल रहे है तथा उनके पुत्र की मेहनत के चलते भले ही 
बैजनाथ सिंह यादव ज्यादा सक्रिय न हो और कांग्रेस में अभी कुछ माह पूर्व ही शामिल हुये हो किन्तु बदरवास क्षेत्र के यादव बाहुल्य मतदाता उन्हें कांग्रेस में पहले पायदान पर मानकर चल रहे है।



3- जितेन्द्र जैन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवपुरी - जितेन्द्र जैन भी कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद बदरवास के गुढ़ाल सरकार मंदिर पर बाबा जयवर्धन सिंह की विशाल आम सभा एवं भोज करा चुके हो किन्तु बदरवास नगर को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में उनके समाज की संख्या कम होने के कारण बदरवास नगर से जितेन्द्र जैन आगे किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो की राय में बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस नेता के बाद दूसरे नम्बर पर तथा विधायक पद की रेस में तीसरे नम्बर पर दिखाई दिये बदरवास नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिलाकर जितेन्द्र जैन विधायक के उम्मीदवार के रूप में 18 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे नम्बर पर दिखाई दिये।



4- विपिन खैमरिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा शिवपुरी - बीते कई माह से लोगो से सम्पर्क एवं दीवाल लेखन के चलते विपिन खैमरिया कोलारस नगर से विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचने में कामयाव हुये है कार्यकर्ताओं से लेकर मतदाताओं की राय में विपिन खैमरिया नये चेहरे के रूप में तथा मचेवा दल की राय के अनुसार विपिन खैमरिया नया एवं निर्विवादित चेहरे के रूप में बदरवास नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई दिये यदि भाजपा गुट विशेष को छोड़कर नये उम्मीदवार पर मोहर लगाती है तो विपिन खैमरिया भाजपा के लिये एक मजबूत एवं सशक्त उम्मीदवार हो सकते है बदरवास क्षेत्र के लोगो की राय में 15 प्रतिशत लोगो ने विपिन खैमरिया को चौथे नम्बर तथा भाजपा के पैनल में महेन्द्र यादव के बाद नये चेहरे के रूप में विपिन खैमरिया दूसरे नम्बर लोगो की राय में दिखाई दिये।



5- रामकुमार यादव एजवारा वाले - रामकुमार यादव खतौरा क्षेत्र से लेकर बदरवास क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय है कांग्रेस के अन्य उम्मीदवारों की तुलना में रामकुमार यादव मूल कांग्रेसी नेता है जोकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष टिकिट की मांग कर चुके है यह एजवारा परिवार के सदस्य है इनकी एक अलग पहचान है कोलारस ब्लॉक में भले ही यह सक्रिय न रहे हो किन्तु बदरवास से लेकर खतौरा क्षेत्र में इनकी पकड़ कांग्रेस में मजबूत दिखाई दे रही है यदि कांग्रेस मूल कार्यकर्ता को अपना उम्मीदवार बनाती है तो रामकुमार यादव का नाम सबसे आगे दिखाई देता है कांग्रेस के उम्मीदवारों की रेस में यह तीसरे नम्बर पर तथा विधायक के उम्मीदवार के रूप में 5वें नम्बर पर 12 प्रतिशत लोगो की पसंद के रूप में दिखाई दिये।



6- देवेन्द्र जैन पूर्व विधायक कोलारस - देवेन्द्र जैन कोलारस के पूर्व विधायक है चुनाव हारने के बाद यह काफी समय तक लोगो से दूर रहे तथा इनके अनुज भ्राता के कांग्रेस से टिकिट मांगने के कारण भाजपा के उम्मीदवार के रूप में इनका नाम भले ही बदरवास क्षेत्र में पीछे दिखाई दे रहा हो किन्तु भाजपा के सगठन से लेकर धन-वल के मामले में देवेन्द्र जैन भाजपा के अन्य उम्मीदवारों की तुलना में आगे दिखाई देते है और इन्हीं के चलते यह कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 07 प्रतिशत बदरवास क्षेत्र के लोगो की राय के साथ भाजपा में तीसरे नम्बर पर तथा विधायक के उम्मीदवार के रूप में 06 नम्बर पर लोगो की पसंद के रूप में दिखाई दिये। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म