कोलारस - श्री गणेश मित्र मण्डल सदर बाजार के चौराहे पर चौराहे के राजा श्री गणेश जी का विशाल भण्डारा मित्र .. मण्डल द्वारा किया गया । नगर पंचायत क्षेत्र मे एप्रोच रोड एवी रोड जगतपुर . राजापुरा यादव मोहल्ला ठाकुर वावा रेलवे स्टेशन संतफार्म कालौनी सदर - बाजार .. एवं अनेक स्थानों पर श्री गणेश जी महाराज के भण्डारे हुये . श्रीगणेश मित्र मण्डल द्वारा सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया मित्र मण्डल प्रवीन सि घई ' सिद्धार्थ जैन ' पकज जैन आकाश प्रधान अमन प्रधान हर्षरूल अग्रवाल समर जैन मनोज भार्गव मोहित भार्गव अंशुल अग्रवाल अंकित प्रधान ने सुन्दर काण्ड मण्डली के साथ पाठ किया जिसमें ग्यारसी वंसल महेश गुप्ता मनोज जैन एवं संगीतमय : में सुन्दर काण्ड पाठ किया इस मौके पर सदर बाजार मे भारी संख्या में दुकानदार भाई युवा - वुजुर्ग - युवतिया महिलाए बच्चे भारी संख्या में दर्शन करने के लिऐ ता ता लगा रहा ।