कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र में मजदूरी कर वापस लौट रही महिला के साथ युवक ने की छेड़छाड़ प्लस पुलिस ने एसटीएससी सहित छेड़छाड़ के मामले में मामला किया दर्ज।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस की रहने वाली महिला ने कोलारस थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह है अपने साथियों के साथ मजदूरी करने के लिए रविंद्र जाट के फार्म पर गई हुई थी मजदूरी कर वापस टैक्सी से अपने घर आते समय रास्ते में करीब 6 बजे ग्राम भेद खेती के पास टैक्सी रुकी गई और वहां पर पहले से मौजूद कल्ला चौहान निवासी डोंगरपुर मिला और मेरी बहन की लकी के हाथ को बुरी नीयत से पकड़ने लगा जिसका विरोध करने पर कल्ला चौहान द्वारा हमारे साथ छेड़छाड़ करते हुए डंडों से मारपीट कर दी इसके बाद कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कोलारस पुलिस द्वारा उक्त मामले में छेड़छाड़, मारपीट सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।