कोलारस - कोलारस के एक क्योस्क संचालक ने गरीब खाता धारकों के खाते में लगाई सेंध गरीब के खाते से अंगूठा लगाकर पैसे निकाल लिए इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस थाना कोलारस में की उक्त शिकायत पर क्योस्क संचालक से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कोलारस में बैंक ऑफ बड़ौदा की क्योस्क संचालक जीतेन्द्र उर्फ पप्पू धाकड़ जोकि कोलारस में क्योस्क का संचालन करता है ग्रामीणों द्वारा क्योस्क संचालक धाकड़ की शिकायत किसानों के खाते में आने वाली लाड़ली बहन, किसान सम्मान निधि की राशि अंगूठा लगवाकर खाते से निकाल ली गई है।
ग्रामीणों ने शिकायत करते हुये बताया है कि वह पप्पू के क्योस्क पर खाते में आई राशि को चेक कराने गए हुए थे परंतु इस क्योस्क संचालक ने खाते में राशि चेक करने के नाम पर अंगूठा लगवाकर पैसे निकाल लिया इस बात का उन्हें पता तब चला जब वह अपने खाते का स्टेस्टमेट निकलवाने बैंक गए जिसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कोलारस पुलिस थाना में की जहां पुलिस द्वारा मामला संज्ञान में हेतु हुये मामले की जांच शुरू कर दी है।