कोलारस - विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा शिवपुरी से कोलारस, लुकवासा के लिये शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई जहां यह यात्रा कोलारस के धर्मशाला हनुमान मंदिर से होते हुये लुकवासा पहुंची जहां यात्रा में पधारे हुये सभी हिन्दूओं के लिये भोजन व्यस्था रखी गई थी।
हिंदू मान्य बिंदुओं एवं हिंदू यात्राओं एवं सनातन संस्कृति पर लगातार हो रहे हमलों के प्रति हिंदू युवाओं के शौर्य के जागरण हेतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल माननीय राष्ट्रीय संयोजक सिंह नीरज जी दिनोरिया जी के आवाहन पर शौर्य जागरण यात्राएं आयोजित कर रहा है यात्रा के दौरान प्रखंड खंड केंद्रो पर विशाल धर्म सभा एवं शोभायात्राओं का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में शिवपुरी जिला केंद्र पर शाम 8 बजे भव्य धर्म सभा का आयोजन किया गया साथ ही कोलारस में भव्य स्वागत लुकवासा में विशाल धर्म सभा एवं सहभोज का भी आयोजन किया गया यात्रा में मुख्य रूप से बजरंग दल के प्रांत सह सयोजक अवधेश तिवारी, प्रांत महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख रिपुदमन भदोरिया, संजय शर्मा, ओमकार राजपूत, विभाग मंत्री नरेश ओझा, उपेंद्र यादव ,विनोद पुरी, संदीप चौहान लल्ला रघुबंसी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे यात्रा के समापन के पश्चात बजरंग दल द्वारा प्रेसवार्ता भी की गई जिसमें हिन्दुओं के हितोें को लेकर अपने वक्तव्य रखे।