कोलारस - अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ (आलोक) ने आज स्वामी ब्रह्मानंद की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय स्तर पर नि: शुल्क नवोदय कक्षाओं की शुरुआत की इसी के तहत् कोलारस में भी आलोक संघ कोलारस -बदरवास इकाई ने जगतपुर स्थित कार्यालय में शिक्षा के सागर,आजीवन सामाजिक कुरीतियों से लड़ने वाले, गौरक्षा आंदोलन के सूत्रधार ,धन को आजीवन हाथ न लगाने का संकल्प लेने वाले त्याग मूर्ति,,,संत प्रवर लोधी समाज से पहले सांसद स्वामी ब्रह्मानंद की पुण्यतिथि मनाकर नि: शुल्क नवोदय कक्षा की शुरुआत की ! योगाचार्य स्वामी श्यामदेव,,, इंद्रजीत सिंह लोधी जी ने स्वामी ब्रह्मानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालकर बच्चों को लक्ष्य के प्रति समर्पित होने का संदेश दिया! नवोदय कक्षा के उद्घाटन के लिए विशेष रूप से आमंत्रित,,,, नवोदय स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर निकले कु.नताशा लोधी और कुशल लोधी ने बच्चों को नवोदय विद्यालय की महत्ता और तैयारी के बारे में जानकारी दी! संघ के कोलारस -बदरवास ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोधी ने स्वयं नवोदय कक्षाओं के संचालन,अध्यापन की जिम्मेदारी ली और उपस्थित बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयनित होने के लिए शुभकामनाएं दीं ! इस अवसर पर संगठन के कार्यालय सचिव सुरेंद्र सिंह लोधी 'अलावदी',दीपक लोधी , सुरेश लोधी 'क्रांतिकारी' सूखा राजापुर, सुखवीर लोधी आईटीबीपी, सुरेन्द्र सिंह लोधी अम्हारा सहित कोचिंग के बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे!
स्वामी ब्रह्मानंद की पुण्यतिथि पर आलोक ने की नि: शुल्क नवोदय कक्षाओं की शुरुआत - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras