कोलारस - कोलारस में मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद कोलारस बजरंग दल द्वारा नगर में विशाल बाइक रैली का आयोजन रखा गया है जिसमें विश्व हिन्दू परिषद कोलारस एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता युवा बाइक रैली लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुये नगर का भ्रमण कर पुनः श्री हनुमार मंदिर धर्मशाला पर रैली का समापन करेंगे।
कार्यकर्ताओं ने पोस्ट रिलीज के माध्यम से सभी को उक्त रैली के आयोजन में किया आमंत्रित -
विश्व हिंदू परिषद कोलारस बजरंग दल द्वारा विशाल बाइक रैली का आयोजन दिनांक 12 सितंबर प्रातः 9 बजे शक्ल हिंदू समाज सादर आमंत्रित है स्थान हनुमान मंदिर धर्मशाला बजरंग दल शौर्य यात्रा के उपलक्ष में जय जय श्री राम देश का बल बजरंग दल।
Tags
Kolaras