कोलारस के कुलवारा रेल्वे लाईन पर अज्ञात युवक का शव मिला - Kolaras



कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुलवारा के पास रेल्वे ट्रेक पर रविवार की सुबह ट्रेन की पटरी पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, सूचना लगते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर शव की शिनाख्त प्रारम्भ कर दी।

जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुलवारा के पास रेल पटरी पर एक अज्ञात करीब 40 वर्षिय युवक का शव मिला बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई क्योंकि युवक का शव क्षत-विक्षत की अवस्था में रेल पटरी पर मिला है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में युवक के शव की शिनाख्त हेतु सभी थाना में सूचना प्रसारित कर दी गई है तथा शव के पास से किसी भी प्रकार की कोई सामग्री नहीं मिली जिससे उसकी शिनाख्त हो सके पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुये शव को पीएम हेतु पीएम हाउस में भेजवा दिया और मार्ग कायम कर शव की शिनाख्त में जुट गई। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म