आयुष्मान मेला का उद्देश्य आमजन के स्वास्थ्य की देखभाल
कोलारस - कोलारस में विशाल आयुष्मान मेला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया आयुष्मान मेले में 1084 मरीजों का लाभ मिला भव्य कार्यक्रम समारोह डॉ पवन जैन मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ संजय ऋषीश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एच व्ही शर्मा डीएचओ, डॉ सुनील खंडोलिया, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में आयोजित किया गया। डॉ हेमन्त रावत सीपीएचसी सलाहकार ने आयुष्मान मेले में प्रोटोकॉल अनुसार कार्य करवाया। आयुष्मान मेले में नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष शिवपुरी, रविन्द्र शिवहरे पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष, भरतसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष, हरवीर सिंह रघुवंशी प्रदेश भाजपा सदस्य, ओ पी भार्गव वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, गोलू गौड युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य, शिखर धाकड भाजपा मंडल अध्यक्ष, राम सडैया भाजपा महामंत्री, बलवीर निबोरिया भाजपा प्रदेश पिछडा वर्ग सदस्य, विकास कुशवाह पार्षद, राहुल जैन पार्षद हरिचौबे सरपंच सहित अनेक जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। नेहा यादव ने अपने उद्बोधन में आयुष्मान कार्ड व आभा आई डी के लाभ सभी को बताये। 5 लाख रूपये तक के ईलाज की आवश्यकता आज प्रत्येक परिवार को आने वाली परेशानियों से बचाती है। भरत सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में चिकित्सकों के कार्य की सराहना की। डॉ एच व्ही शर्मा द्वारा आयुष्मान मेला के आयोजन पर प्रकाश डाला गया उन्होंने उपस्थित जन समुदाय का अभिवादन भी किया। हरवीर सिंह रघुवंशी द्वारा भाजपा सरकार के समय में हुये स्वास्थ्य कार्यो के विकास पर प्रकाश डाला गया। रविन्द्र शिवहरे ने ग्राम स्तर तक पहुंची स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में सभी को बताया। राम सडैया ने अपने उद्बोधन में सरकार की जन हितैषी योजनाओं से गरीब व मध्यम परिवार को होने वाले लाभ के संबध में बताया। शिखर धाकड द्वारा सरकार की योजनाओं व उनके लाभांिवत हितग्राहियों के बारे में सभी को जानकारी दी। डॉ सुनील खडोलिया द्वारा कहा गया कि हर पात्र हितग्राहि आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाये। टीकाकरण , बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के संबध में बताया। आयुष्मान मेले में डॉ मोहित शर्मा दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ रूचि शर्मा कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रीतम सिंह चर्मरोग विशेषज्ञ, डॉ निशांत पटेल मनोरोग विशेषज्ञ डॉ यशा बांदिल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ रिचा शर्मा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ दिनेश सिंह माहौर मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ विवेक धाकड शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हेमन्त रावत सीपीएचसी सलाहकार, डॉ आनंद जैन, डॉ नरेन्द्र दांगी, डॉ इन्दु जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रीति मौर्य, डॉ पराग जैन, डॉ रामकुमार गुप्ता, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत डॉ नीलेश मेहते, डॉ संध्या जैन, डॉ रश्मि यादव, डॉ प्रियंवदा त्रिवेदी, डॉ शशि शाक्य, डॉ जयेश भावसार ने अपनी सेवायें जन सामान्य को उपलब्ध करायीं। संजय जैन ने अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने में सभी की भूमिका की तारीफ की। डॉ हेमन्त रावत ने मेले में सीएचओ व एएनएम के निर्देशन में आशा कार्यकर्ताओं व आशा पर्यवेक्षकों द्वारा ग्रामों में मरीजों को चिन्हित कर आयुष्मान मेले तक मरीजों को लाना बहुत अच्छा कार्य बताया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपचार प्रदान कर सहयोगी कार्यकर्ताओं को पुनः मरीज का फीड बैक लेने के निर्देश दिये। मेले में अंगदान अभियान हेतु भी जन जागरूक अभियान चलाया गया जिसमें 12 लोगों ने अंगदान करने का संकल्प लिया। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, आयुष्मान कार्ड आभा आई डी काउंटर पर हितग्राहियों से चर्चा की एवम् सफल आयोजन के लिये कोलारस की टीम को बधाई दी। डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा आयुष्मान मेला के सफल आयोजन में दिन रात मेहनत कर रहे कार्यकर्ताओं की सराहना की। आयुष्मान मेला के प्रचार प्रसार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप अंतिम छोर पर रह रहे व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाना है। आयुष्मान मेले की सुविधाओं से हितग्राहि प्रसन्न नजर आ रहे थे। आयुष्मान मेले में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने भी अपने विचार सभी के समक्ष रखे। शिविर में कोलारस क्षेत्र के सीएचओ, एएनएम, एमपीएस, बीईई, शीतश्रृंखला प्रभारी, कम्प्यूटर ऑप्रेटर, बीपीएम यूनिट का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन श्री ओपी भार्गव द्वारा किया गया। मेले के आयोजन में राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग का विशेष सहयोग रहा।