चौथे स्तंभ पर सीधा हमला: युवा पत्रकार शिवम पण्डेय पर एफआईआर शिक्षक कमलेश नायक की जमीनों की खरीद फरोख्त एबं फर्जी केसों की शिकायत करना पड़ा मंहगा जांच में दोषी शिक्षक ने खुद की नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ पॉक्सो की FIR
खनियाधाना - जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है जहां चुनाव से पहले जमीनों की खरीद फरोख्त एबं फर्जी केसों में फंसाने की शिकायत मुख्य निर्वाचन सदन भोपाल में करने पर जांच मे दोषी सिद्ध पाए जाने पर बोखलाये शिक्षक द्वारा अपनी नाबालिग बालिका से पत्रकार पर फर्जी मामला बिना जांच के छेड़छाड़ पोक्सो का मामला दर्ज करा दिया गया है
पत्रकार के परिवार एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन देते हुए कहां की शिक्षक द्वारा रंजिशन षडयंत्र पूर्वक शिवम पाण्डेय पत्रकार पर फर्जी मामला दर्ज कराया है यह पूरा जमीनी विवाद है जिस पर मकान बना है एवं उस जगह की बकायदा शासन नियमनुसार रजिस्ट्री, नामांतरण सीमांकन डायवर्सन भी है इसी विवाद के कारण काफी समय से रंजिश चली आ रही है। जबकि जिस समय की घटना नाबालिग बालिका ने 30 जुलाई 2023 की बताई है जो 2 महीने से पहले की है जबकी दिनांक 13 जुलाई 2023 को शिवम पाण्डेय द्वारा कमलेश नायक की निर्वाचन अधिकारी के समक्ष विधिविरुद्ध तरीके से फर्जी रजिस्ट्री कराकर आम जनता को प्रताड़ित करने एवं राजनैतिक पूर्वागृह से ग्रसित होकर चुनाव कार्य प्रभावित करने सम्बन्धी शिकायत की गई थी जिसके फलस्वरूप दिनांक 27/7/23 को न्यायालय तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट खनियाधाना द्वारा पाँच सदस्यीय समिति का गठन करते हुए कमलेश नायक शिक्षक के विरुद्ध जांच की गई थी जिसमें दोषी पाए जाने पर जिसपर कमलेश नायक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए विभागीय जांच संस्थित की गई थी जिसके बाद से ही कमलेश नायक शिवम पाण्डेय पत्रकार प्रति द्वेष भावना रखने लगा था और आवेदक को फर्जी अपराध में संलिप्त करने के लिए झूठे षड़यंत्र रचने की योजनाएं बनाने लगा था कई आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी पर आवेदन झूठे पाए जाने पर शिवम पांडे पर कार्रवाई नहीं हो सकी। जिसके दुराशय का भान होते ही शिवम पाण्डेय द्वारा दिनांक 28-7-2023 को कमलेश नायक के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को मेल पर उक्त संबंध में मेल के द्वारा शिकायत प्रेषित की गई थी जिसमें स्पष्ट उल्लेख था कि कमलेश नायक द्वारा कभी भी आवेदक को किसी झूठे मामले में फंसाया जा सकता है, साथ ही साथ आवेदक ने दिनांक 22-7-2023 को को स्वयं थाना हाजिर होकर इस बाबत आवेदन भी दिया गया था कि अनावेदक क्रमांक 1 आवेदक को किसी झूठे मामले में फंसा सकता है शिवम पाण्डेय के परिवार जनो ने आरोप लगाया कि कमलेश नायक अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री का इस्तेमाल करते हुए एवं पोक्सो अधिनियम को हथियार की तरह इस्तेमाल करते हुए दिनांक 23/9/23 शिवम पाण्डेय के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को पीछा करने एवं छेड़छाड़ करने सम्बन्धी एक लिखित शिकायती आवेदन दिया गया जिसके आधार पर थाना खनियांधाना में शिवम पाण्डेय के विरुद्ध दबाब के चलते बिना कोई जांच किये बिना उसी दिन ही यह फर्जी अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। शिवम पाण्डेय के परिवार जनों ने एसपी को दिए आवेदन में कहां की नाबालिग बालिका अपने पिता द्वारा दुष्प्रेरित होकर शिवम पाण्डेय के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक को जो शिकायती आवेदन दिया गया है उसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि पूर्व में आवेदक ने नाबालिग बालिका की बुआ के प्लाट पर कब्ज़ा कर रखा है मेरे पिताजी ने इस बात का कानूनी रूप से विरोध किया तो शुभम पाण्डेय ने अपनी पहुँच का इस्तेमाल करके मेरे पिता की झूठी शिकायत करके उनका स्थानांतरण शिवपुरी करा दिया साथ है ये भी नाबालिग बालिका ने लिखा की मेरा मानसिक संतुलन ठीक नहीं है परंतु नाबालिग द्वारा दिए गये आवेदन पर बिना जांच किये उसी के उसी दिन एफआईआर दर्ज कर ली गई और दर्ज की गई एफआईआर में पुलिस अधीक्षक को दिए गये आवेदन में उल्लिखित आवेदक द्वारा पूर्व में नाबालीग की बुआ के प्लाट पर कब्जा करने वाली,मानसिक संतुलन ठीक नहीं है,मेरे पिता की झूठी शिकायत करके उनका स्थानांतरण शिवपुरी करा दिया गया इन बातों को विलोपित करते हुए उक्त एफ आई आर दर्ज कर ली गई जो कि स्वतः ही अनावेदकगणों के द्वारा उक्त शिकायत का फर्जी झूठा होना दर्शाता है।
क्या हुई है एफआईआर - जानकारी के अनुसार बीते दिनों एसपी शिवपुरी में शिकायत करते हुए बताया कि खनियाधाना का रहने वाला शिवम पाण्डेय जो अपने आप को पत्रकार बताता है मेरी बुआ के प्लाट पर जबरदस्ती कब्जा करके बैठा है जब मेरे पिताजी ने इस बात का कानूनी रूप से विरोध किया तो शुभम पाण्डेय ने अपनी पहुँच का इस्तेमाल करके मेरे पिता की झूठी शिकायत करके उनका स्थानांतरण शिवपुरी करा दिया मैं विगत 1 महीने से शुभम पाण्डेय जव कभी मौका पाकर जब मैं ट्यूशन जाती हूँ तो मेरा पीछा करता है मेरी तरफ अश्लील इशारे करता है कहता है कि तुम लोग यह कस्वा छोड़कर चले जाओं नहीं तो मैं किसी दिन तेरे साथ गलत काम कर दूँगा फिर तू दुनिया में किसी को मूह नहीं दिखा पायेगी यह बात मैंने अपनी माता-पिता की बताई खनियाधाना मैं तथा मेरी माता अकेले रहते है हम माँ-बेटी अक्सर भयभीत रहते हैं शुभम पाण्डेय किसी भी दिन मेरे साथ कोई गलत हरकत कर सकता है मेरा मानसिक संतुलन ठीक नहीं है
क्या है हकीकत - यहां बता दे की शिवम पांडेय के पिताजी का निधन हो गया है। जिसके चलते उनका पैतृक खनियाधाना में है।उस जगह की बकायदा शासन नियमनुसार रजिस्ट्री भी है नामांतरण सीमांकन डायवर्सन भी है लेकिन शिक्षक के द्वारा बार बार धमकी दी जा रही थी कि यह मकान गलत जगह बना है इसे तोड़ दूंगा जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी पत्रकार शिवम पाण्डेय के पास है की यह मकान गलत जगह स्थापित है इसे तोड़ दूंगा जो पूरा मामला बर्तमान मे करेरा न्यायालय मे बिचाराधीन् है। बात को लेकर शिवम पांडे ने विरोध दर्ज कराते हुए इस मामले की शिकायत कलेक्टर सहित थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों के सामने मेल के माध्यम से की। जिसके चलते बीते रोज इस मामले में कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने मामले की जांच कराने के लिए पत्र जारी किया। शिवम द्वारा दिए गए सभी आवेदनों में उसने उल्लेख किया है कि सीएसी द्वारा उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है। जिसपर से पुलिस ने इस मामले में तत्काल शिवम के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है