आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश के दौरे बढ़ गए हैं। पीएम दो अक्तूबर में ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। लेकिन पीएम के पहुंचने से पहले ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन की चर्चा होने लगी है। क्योंकि खुद पीएम मोदी इस स्टेशन की जमकर तारीफ कर चुके हैं।
दरअसल,पीएम मोदी 2 अक्तूबर की अपनी यात्रा से पहले आज के दिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ट्वीट को रीट्वीट किया है। जिसमें हेरिटेज लुक में तैयार हो रहे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के वीडियो को दर्शाया गया है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा है बहुत खूब! देशभर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। अत्यधिक सुविधाओं के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकसित होने से यात्रियों का सफर बहुत ही आसान होगा।
ग्वालियर का रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। कार्य की प्रगति और गति को देखकर लग रहा है कि यह स्टेशन जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं, सीनियर अधिकारियों की मानें तो आगामी 2024 में रेलवे स्टेशन एक नए स्वरूप के साथ नजर आएगा। ग्वालियर के एतिहासिक रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक दिया जाएगा और यह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन तैयार होगा जिसका काम चल रहा है।
2 अक्तूबर को ग्वालियर में संभावित है दौरा
आगामी 2 अक्तूबर गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्वालियर में संभावित दौरा है। इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि लगभग 5000 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। साथ ही विशेष हेलीपैड की व्यवस्था भी की जा रही है। यहां आने से पहले ही स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ग्वालियर में अत्यधिक सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन की जमकर तारीफ की है।