नाथ ने CM पर साधा निशाना, बोले- अंतिम समय में विधवा महिलाओं के साथ अन्याय न करें, पेंशन जारी करें



मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में सियासी आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ ने विधवा और निराश्रित महिलाओं को पेंशन नहीं मिलने का मुद्दा उठाकर शिवराज सिंह चौहान सरकार को घेरा है। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि आपकी विदाई होने वाली है लेकिन कम से कम सत्ता की अंतिम घड़ियों में समाज के कमजोर वर्ग से अन्याय तो मत कीजिए आपने पूरे प्रदेश में अपनी झूठी वाहवाही के विज्ञापन लगा रखे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश में निराश्रित और विधवा महिलाओं को पिछले दो महीने से पेंशन का भुगतान तक नहीं हुआ है। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख ने कहा कि इन दुखी बहनों को मात्र 600 रुपए महीने पेंशन मिलती है उसे भी देने से आपकी सरकार ने इनकार कर दिया है। मध्य प्रदेश की बहनें आपसे जानना चाहती है कि आप आए दिन हजारों करोड़ रुपये का कर्ज़ मध्य प्रदेश में लेते हैं आखिर वह कर्ज आपकी मद में नहीं तो किस मद में खर्च हो रहा है एडवांस कमीशन लेने की ऐसी क्या जल्दी पड़ी है कि आप इन वंचित बहनों को उनकी पेंशन से भी वंचित कर रहे हैं मैं आपसे आग्रह करता हूं कि विधवा और निराश्रित बहनों को तत्काल उनकी पेंशन का भुगतान किया जाए। याद रखिए 'निर्बल के बल राम' होते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म