रन्नौद - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम अकाझिरी मै आज बुधवार की दोपहर के समय सर्प दंश से वृद्ध की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकाझिरी निवासी हरिचरण लोधी उम्र 70 वर्ष अपने खेत पर घास काट रहा था उसी समय पीछे से आकर सर्प ने पैर के पीछे हिस्से में काट लिया जिससे मौके पर ही बेहोश हो गया परिवार जनों को सूचना दी गई उसको घर लाया गया इसके बाद तत्काल परिजन शिवपुरी अस्पताल लेकर गये जहा इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।।
Tags
Rannod