भाजपा में जबरदस्त आक्रोश, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में नपा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुडडू सिंह के समर्थन में जबरदस्त माहौल: समर्थको ने कहा निर्दलीय चुनाव में उतरकर भी जीत सकते हैं सीट



पंकज पाराशर छतरपुर - भारतीय जनता पार्टी के द्वारा छतरपुर शहर से पूर्व राज्य मंत्री रही श्रीमती ललिता यादव को उम्मीदवार घोषित करने के कारण विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है l उम्मीदवार घोषित होते ही श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह के समर्थन में लोगों के द्वारा डाकखाने चौराहे पर आंदोलन किया गया तो अब मिस्ड कॉल अभियान चला कर टिकट बदलने की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी का एक ग्रुफ भोपाल से लेकर दिल्ली तक उक्त सीट से वस्तु स्थिति से अवगत कराने के लिए गया हुआ था, शीर्ष नेतृत्व से ऐसा संकेत मिला है कि और समय पर घोषित उम्मीदवार को बदला भी जा सकता है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अमित शाह से छतरपुर जिले के कुछ लोगों ने बात की है कि पार्टी के द्वारा घोषित उम्मीदवार सीट नहीं निकाल सकते हैं, इसलिए टिकट बदल जाना चाहिए। शीर्ष नेतृत्व ने उक्त बातों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि विचार किया जा रहा है और निश्चित परिवर्तन किया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह के समर्थकों का कहना है कि अगर भारतीय जनता पार्टी श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह को उम्मीदवार घोषित नहीं करती है तो वह निर्दलीय चुनाव मैदान में खड़े हो जाएं जनता उनको सीट निकाल करके देगी, अब देखना यह है कि श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह क्या निर्णय लेते हैं ? अभी उनको आश है कि समर्थकों की आवाज को पार्टी गंभीरता से लेते हुए उचित निर्णय करेगी, अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो समर्थकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए जो भी स्थिति बनेगी उसे स्थिति में निर्णय लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म